Substitute Player Rules In Cricket: दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग IPL की 31 मार्च से शुरुआत हो चुकी है. आईपीएल का ये सीज़न कई मायनों में अलग है. इस बार Impact Player से लेकर DRS समेत कई नये नियम लागू हुये हैं. इस सीज़न DRS को इम्पैक्ट काफ़ी बड़ा कर दिया गया है. अब केवल आउट के लिए ही नहीं, बल्कि वाइड और नो बॉल के लिए भी खिलाड़ी DRS की अपील कर सकते हैं. लेकिन Impact Player के नियम ने IPL को इंटरेस्टिंग बना दिया है. फ़ैंस को भी IPL में ‘सब्स्टीट्यूट प्लेयर’ वाला ये नियम बेहद पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़िए: IPL 2023: Impact Player ले लेकर DRS तक, IPL में इस बार देखने को मिलेंगे ये 5 नये नियम

क्रिकेट में ‘सब्स्टीट्यूट प्लेयर‘ का नियम

आईपीएल में Impact Player का नियम भले ही नया हो, लेकिन क्रिकेट इतिहास में ‘सब्स्टीट्यूट प्लेयर’ वाला ये नियम बेहद पुराना है. खिलाड़ी पहले भी ‘सब्स्टीट्यूट प्लेयर’ के रूप में मैदान पर उतर चुके हैं. बता दें कि क्रिकेट ग्राउंड पर इससे पहले भी ‘सब्स्टीट्यूट प्लेयर’ वाले अन्य नियम भी लागू हो चुके हैं, जिन्हें हम अलग अलग नामों से जानते हैं.

चलिए जानते हैं ‘सब्स्टीट्यूट प्लेयर’ के तौर पर मैदान पर उतरने वाले पहले क्रिकेटर कौन-कौन थे?

1- Super Substitute Player Rules

क्रिकेट में पहले ‘सुपर सब्स्टीट्यूट प्लेयर’ वाला नियम लागू था. ये नियम पहली बार साल 2005 में लागू हुआ था. ये नियम 2005 से 2006 के बीच क़रीब 1 साल तक चला. इस नियम के तहत मैदान पर उतरने वाले इंग्लैंड के विक्रम सोलंकी दुनिया के पहले खिलाड़ी थे, उन्होंने साइमन जोन्स की जगह ली थी.

2- X-Factor Player Rule

ऑस्ट्रेलिया की Big Bash League में ‘एक्स-फ़ैक्टर प्लेयर’ वाला नियम लागू है. ये नियम साल 2020-21 में लागू हुआ था. इस दौरान ‘एक्स-फ़ैक्टर प्लेयर’ को 10वें ओवर के बाद ‘सब्स्टीट्यूट प्लेयर’ के तौर पर मौका दिया जाता है. इस नियम के तहत मैदान पर उतरने वाले पहले खिलाड़ी Matthew Short थे.

3- Concussion Player Rule

इंटरनेशनल क्रिकेट में ‘कनक्शन नियम’ पहली बार साल 2019 में लागू हुआ था. मैच के दौरान सिर की गंभीर चोट के मामले में ये नियम लागू होता है. इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान मार्नास लबुशेन इस नियम के तहत स्टीव स्मिथ की जगह मैदान पर उतरने वाले पहले क्रिकेटर थे.

4- Impact Player Rule

IPL से पहले ‘इम्पैक्ट प्लेयर नियम’ भारत की ‘सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्राफ़ी‘ के दौरान पहली बार इस्तेमाल हुआ था. इस दौरान दिल्ली की घरेलु टीम से खेलने वाले ऋतिक शौक़ीन इस नियम के तहत मैदान पर उतरने वाले पहले क्रिकेटर थे. अगर IPL की बात करें तो तुषार देशपांडे पहले क्रिकेटर हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए कैसे बनते हैं अंपायर और क्या होती है पूरी प्रक्रिया, कितनी लेते हैं 1 मैच की फ़ीस