What Is LBW 3M Rule: IPL 2023 का 54वां मैच RCB और MI के बीच खेला गया. मैच तो मुंबई इंडियन्स ने जीता लेकिन इस मैच में एक कॉन्ट्रोवर्सी भी हो गई. इसमें जिस तरह से DRS की मदद से रोहित शर्मा को आउट करार दिया गया उससे नया विवाद छिड़ गया.

बहुत से क्रिकेटर्स और MI के फ़ैंस इसे ग़लत बताने लगे. अभी भी इसपर बहस जारी है और इसी बीच एक क्रिकेटिंग टर्म LBW 3M रूल की भी चर्चा हो रही है. क्या है ये विवाद और क्या होता है LBW 3M रूल आइए आपको बताते हैं. (LBW 3M Rule In Hindi)

ये भी पढ़ें: जानिए आख़िर 1 मैच की कितनी फ़ीस लेते हैं IPL के नए सिक्सर किंग ‘रिंकू सिंह’

rohit sharma LBW 3M
Flipboard

दरअसल, हुआ ये कि जब मुंबई इंडियन्स के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 7 रन पर बैटिंग कर रहे थे, तब हसरंगा की एक गेंद पर शॉट मारने के लिए वो आगे बढ़ आए. रोहित शॉट तो नहीं लगा सके लेकिन बॉल उनके पैड पर हिट कर गई. 

rohit sharma LBW 3M
SportsCafe

इस पर हसरंगा ने अपील की तो मैदानी अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. बाद में जब आरसीबी के कैप्टन ने DRS लिया तो रोहित को आउट दे दिया गया. यहीं पर लोग कहने लगे कि ये ग़लत है और LBW 3M रूल का हवाला देने लगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: 4 बार जब सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाज़ी से धुआं-धुआं हुआ स्टेडियम, रो पड़े थे गेंदबाज़

क्या है LBW 3M रूल? (What Is LBW 3M Rule)

rohit sharma LBW 3M

इस रूल के मुताबिक, यदि कोई बैट्समैन खेलते हुए स्टंप्स से 3 मीटर से आगे निकल आए और बॉल पैड पर लगे तो उसे LBW आउट नहीं दिया जा सकता. स्क्रीन पर सबको लग रहा था कि रोहित 3 मीटर से ज़्यादा आगे खड़े हैं. 

rohit sharma LBW
Cricket

कुछ लोगों का तो ये तक कहना है कि रोहित 3.7 मीटर पर खड़े थे. मामले को तूल पकड़ते देख ब्रॉडकास्टर को ये क्लीयर करना पड़ा कि क्यों ऐसा हुआ. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि असल में रोहित 2.9 मीटर की दूरी पर खड़े थे. इसलिए नियम के मुताबिक उन्हें आउट करार दिया गया.

एक बार शुभमन गिल इसी रूल का हुआ था फ़ायदा

shubman gill LBW 3M
India 

इसी रूल के चलते एक बार शुभमन गिल को मिला था जीवनदान. बात इस साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ हुए टेस्ट मैच की है. यहां नाथन लियोन की एक गेंद पर बैटिंग करते समय शुभमन गिल आगे निकल आए. वो बहुत आगे थे इसलिए इस रूल ने उन्हें आउट होने से बचा लिया.

इस नियम के बारे में आपकी क्या राय है, कमेंट बॉक्स में बताना.

क्या आपकी क़िस्मत है आपके साथ? खेलो #ScoopWhoopPremierLeague पर Predict and Win और जीतो 50,000 तक का इनाम.
खेलो और हर रोज़ जीतो Discount Coupons और Good Points जैसे Exciting Prizes.