इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बीते सोमवार को ‘लखनऊ सुपर जायंट्स’ और ‘मुंबई इंडियंस’ के बीच एक अहम मुक़ाबला खेला गया था. इस रोमांचक मुक़ाबले लखनऊ ने मुंबई आख़िरी ओवर में करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही ‘लखनऊ सुपर जायंट्स’ प्लेऑफ़ का प्रबल दावेदार भी बना गया है, वहीं दूसरी और Mumbai Indians के लिए प्लेऑफ़ की राह मुश्किल हो गई है. इस रोमांचक मुक़ाबले में Lucknow Super Giants की जीत के हीरो युवा तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन ख़ान (Mohsin Khan) थे.

ये भी पढ़िए: IPL से सबसे ज़्यादा पैसा कमा चुके हैं ये 10 खिलाड़ी, जानिए विराट कोहली किस नंबर पर हैं

आख़िरी ओवर में चाहिए थे 11 रन

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जीत के लिए आख़िरी ओवर में 11 रन चाहिए थे, लेकिन बना नहीं सकी. इस दौरान मोहसिन ख़ान ने अपने इस ओवर की पहली गेंद पर शून्य, दूसरी गेंद पर 1 रन, तीसरी गेंद पर 1 रन, चौथी गेंद पर शून्य, पांचवीं गेंद पर 1 रन, और छठी गेंद 2 रन दिए. इस तरह से उन्होंने अपने इस ओवर में केवल 5 रन दिए और अपनी टीम को 6 रनों की शानदार जीत दिलाई.

iplt20

मोहस‍िन ख़ान ने जिस अंडर-प्रेशर मैच में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी की, उससे ये बात तो साबित होती है कि वो बड़े मैचों के ख‍िलाड़ी हैं. मोहस‍िन ने मुंबई के ख़िलाफ़ जिस तरह से आख़िरी ओवर में यॉर्कर्स और स्लोअर्स का मिक्सअप किया, उनके सामने सिंसार किंग टिम डेविड और कैमरन ग्रीन बल्ला तक नहीं चला पाए. नतीजतन मोहस‍िन ने 11 रन डिफेंड कर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी.

sportstar

पिता ICU में थे, जीत के बाद भावुक हुए मोहस‍िन

मोहस‍िन ख़ान (Mohsin Khan)ने मैच जीतने के बाद इमोशनल स्पीच दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 16 मई को हुए मैच से पहले तक मेरे पिता हॉस्प‍िटल के ICU में भर्ती थे. वो 15 मई को ही डिस्चार्च हुए हैं. 10 दिनों तक ICU में रहने के दौरान मैं केवल उनके लिए ही खेलना चाहता था. आज वो मेरे प्रदर्शन से ज़रूर ख़ुश होंगे.

aajtak

कौन हैं मोहसिन ख़ान

25 वर्षीय मोहस‍िन ख़ान उत्तर प्रदेश के संभल के रहने वाले हैं. वो यूपी अंडर-16, यूपी अंडर-19 और यूपी की रणजी टीम से खेल चुके हैं. मोहस‍िन ने यूपी के लिए जनवरी 2020 में अपना रणजी डेब्यू किया था. अपने एकमात्र रणजी मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके थे. इसके अलावा List A Cricket में 7 फरवरी, 2018 को महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था. 17 लिस्ट ए मैचों में वो 26 विकेट झटक चुके हैं. वहीं 38 टी-20 मैचों में 49 विकेट लिए हैं.

aajtak

IPL में 4 साल तक रहे नेट बॉलर

घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद मोहसिन ख़ान को साल 2018 में Mumbai Indians ने 20 लाख रुपये में ख़रीदा था. उन्होंने मुंबई इंडियंस के कैम्प में ही रहकर क्रिकेट की कई बारीकियां सीखीं. लेकिन वो 4 साल तक नेट बॉलर बनकर ही रह गये. उन्हें मुंबई की टीम से खेलने का मौका ही नहीं मिला. इसके बाद साल 2022 में Lucknow Super Giants ने उन्हें 20 लाख रुपये में ख़रीदा. मोहसिन ने पिछले सीजन शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 9 मैचों में 5.97 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट अपने नाम किए थे.

probatsman

मोहम्मद शमी से है ख़ास रिश्ता

मोहसिन ख़ान भारतीय स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के रिस्तेदार तो नहीं हैं, लेकिन रिश्तेदार से कम भी नहीं हैं. ‘स्विंग के किंग’ मोहम्मद शमी को मोहसिन अपना आइडल मानते हैं और उन्हीं से गेंदबाज़ी के गुर भी सीखे हैं. दरअसल, शमी ने ही मोहसिन को तेज़ गेंदबाज़ी की ट्रेनिंग दी है. इसलिए वो शमी की तरह ही ‘इन स्विंग’ और ‘आउट स्विंग’ गेंदबाज़ी में माहिर हैं. पिछले साल शमी ने कहा था कि वो भारतीय टीम को मोहसिन ख़ान के रूप में एक शानदार ऑलराउंडर देने जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: IPL 2023: जानिए क्या होता है ‘डायमंड डक’ जिस नियम की वजह से आश्विन हुए आउट