Mukesh Kumar IPL: आईपीएल-2023 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिट्ल्स (Delhi Capitals) ने कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की. 7 मैच में से उनकी ये दूसरी जीत थी जिसका जश्न पूरी टीम ने मनाया. इस जीत के हीरो रहे दिल्ली के गेंदबाज़ मुकेश कुमार. 

Mukesh Kumar
Twitter

इन्होंने लास्ट ओवर में टीम के लिए 12 रन डिफे़ंड कर वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े बॉलर्स नहीं कर पाते. मुकेश ने सधी हुई गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 5 रन ही बनने दिए और अपनी टीम को 7 रनों से जीत दिला दी. दिल्ली की टीम को जीत दिलाने के बाद से ही लोग उनकी तारीफ़ों के पुल बांध रहे हैं और ये जानना चाह रहे हैं कि ये बॉलर है कौन?

ये भी पढ़ें: संदीप शर्मा कौन हैं, जिनकी गेंदबाज़ी के आगे धोनी-जडेजा हुए फ़ेल और CSK जीती बाजी हार गई

गोपालगंज के रहने वाले हैं मुकेश कुमार

Mukesh Kumar IPL
Twitter

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिला के रहने वाले हैं. क्रिकेट की दुनिया में अपना मुकाम बनाने के लिए मुकेश ने कड़ी मेहनत की है. काकड़कुंड गांव के रहने वाले मुकेश कुमार पहली बार IPL में खेल रहे हैं. उन्हें इस साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5.50 करोड़ रुपये देकर 2023 की नीलामी में ख़रीदा था. ये कहना ग़लत न होगा कि टीम के लिए वो मुनाफ़े का सौदा ही साबित हुए हैं. (Mukesh Kumar IPL Price)

पिता चाहते थे बेटा आर्मी में जाए

Mukesh Kumar IPL
The Indian Express

मुकेश कुमार ने क्रिकेट खेलने के लिए बड़ा ही संघर्ष किया. उनके पिता नहीं चाहते थे कि वो क्रिकेटर बनें. वो चाहते थे कि उनका बेटा बड़ा होकर आर्मी में भर्ती हो नौकरी करे. इसके लिए मुकेश ने कई परीक्षाएं भी दी, लेकिन वो सफल न हो सके. शायद नियती ने उनकी क़िस्मत में क्रिकेट खेलना ही लिखा था. (Mukesh Kumar Job)

Mukesh Kumar IPL

ये भी पढ़ें: दिल से भी स्टार हैं रिंकू सिंह, ग़रीब क्रिकेटर्स के लिए बनवा रहे हैं 50 लाख रुपए का हॉस्टल

टैक्सी चलाते हुए खेला क्रिकेट

Mukesh Kumar IPL
Twitter

पिता काशीनाथ ने उनको क्रिकेट में करियर बनाने को दिया था एक साल का अल्टीमेटम. इसलिए जब वो घर को सपोर्ट करने के लिए कोलकाता चले गए गए तो उन्हें यहीं पहली बार डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौक़ा मिला. वो यहां पर टैक्सी चला कर अपने पिता का हाथ बंटाते थे. कैब चलाने के साथ ही उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा. मुकेश कुमार छोटे-मोटे टूर्नामेंट में खेलते रहे जिनमें 400-500 रुपये इन्हें बतौर इनाम मिलते थे. (Mukesh Kumar Struggle Story)

2014 में बंगाल की टीम के लिए हुआ सेलेक्शन

Mukesh Kumar IPL
myKhel

मुकेश की क़िस्मत चमकी 2014 में जब उन्हें बंगाल की रणजी टीम के लिए बतौर गेंदबाज़ चुना गया. उन्होंने ट्रायल्स में टीम के गेंदबाजी कोच रणदेव बोस का दिल जीत लिया था. घरेलू क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद ही मुकेश का चयन इंडिया-ए टीम के लिए हो गया था. 2022 में उन्होंने टीम से खेलते हुए न्यूज़ीलैंड-ए के साथ एक मैच भी खेला था. इस मैच में बेहतरीन बॉलिंग करते हुए मुकेश ने 5 विकेट चटकाए थे.

इंडियन टीम का भी रहे हैं हिस्सा

Mukesh Kumar
ESPN

इसकी बदौलत ही मुकेश कुमार का सेलेक्नशन नेशनल टीम में हो गया था. उन्हें दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ में खेलने के लिए सेलेक्ट किया गया था. लेकिन उन्हें खेलने का मौक़ा नहीं मिला. इंडिया और श्रीलंका की सीरीज़ में भी इनका चयन हुआ था, लेकिन यहां भी उन्हें डेब्यू करने का मौक़ा नहीं मिला.

Mukesh Kumar

वो बिना आईपीएल खेले ही टीम इंडिया के लिए सेलेक्ट हो गए थे, लेकिन 2023 में इन्होंने IPL में भी डेब्यू कर दिखाया. फ़िलहाल वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन करते जा रहे हैं.