‘तूने मेरे जाना, कभी नहीं जाना. इश्क़ मेरा, दर्द मेरा’… ये गाना याद तो होगा? इस गाने के साथ ये कहानी भी मशहूर हुई थी कि इस गाने को लिखने वाले रोहन राठौड़ को कैंसर था.

हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं थी. इस बेहतरीन गाने को गजेंद्र वर्मा ने गाया था.

गजेंद्र वर्मा का ही एक और गाना आया है.

‘…इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता, ज़्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता.’

पूरे गाने के ये बोल कुछ ज़्यादा ही मशहूर हो गए हैं.

ये गाना 18 मई को रिलीज़ हुआ और You Tube पर इस वीडियो को 93 मिलियन से भी ज़्यादा Views मिल चुके हैं.

Musical.ly पर इस गाने की कुछ लड़कियों का Dubsmash किया और इस गाने के Views आसमान छू गए. विडंबना देखिए, गाना Sad Song है, लेकिन लड़कियों ने कुछ और ही वीडियो बना डाला.

कुछ लोगों को ये वीडियो मज़ेदार लगा तो कुछ लोग लड़कियों को लेकर Fake News भी बनाने लगे. जैसे की लड़कियों के अरेस्ट होने की ख़बर, रिश्तेदारों में तनाव का माहौल होने की ख़बर, वगैरह वगैरह

गाने के Lyrics पर Meme सम्राज्य के सिपाहियों ने अपनी Creativity भी दिखाई. ये रहे नमूने-

Img Flip
Insta Orenya
Websta
Twgram
Time 1

अब गाने को पसंद करना या नापसंद करना आपके ऊपर है. लेकिन नज़रअंदाज़ नहीं कर पाएंगे, क्योंकि जहां देखो, लोग यही गाते हुए मिल रहे हैं.