देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हर दिन कोई न कोई महिला रेप या फिर घेरलू हिंसा जैसी वारदातों का शिकार बनती है. इन सबके के अलावा कई बार महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से उन कामों के लिए भी प्रताड़ित किया जाता है, जो वो नहीं करना चाहती. महिलाओं के शोषण का सबसे बड़ा कारण ये भी है कि ज़्यादातर महिलाओं को अपने अधिकारों और उनसे जुड़े क़ानूनों की सही जानकारी ही नहीं है.
दरअसल, कोई भी व्यक्ति आपकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ जाकर आपसे कोई काम नहीं करवा सकता और अगर कोई आपके साथ छेड़छाड़ या फिर सेक्स को लेकर ज़बरजस्ती करता भी है, तो आप क़ानून की सहायता लेकर उस शख़्स को सबक सिखा सकती हैं. पर इसके लिए ज़रुरी है कि आपको अपने अधिकार पता हों. आज हम आपको बताते हैं उन 11 भारतीय क़ानूनों के बारे में जो हर भारतीय महिला को पता होने चाहिए.