हम हिंदुस्तानी बहुत सी चीज़ों को हल्के में लेते हैं. कई बार बिना सोचे-समझे कुछ भी कर जाते हैं, जिसका हर्जाना हमें ज़िंदगी गंवा कर भी चुकाना पड़ सकता है. आपके लिये ये चीज़ें छोटी या मामूली हो सकती हैं, पर असल में ये हर किसी के लिये नुकसानदायक है. 

इन छोटी-छोटी चीज़ों के बारे में क्या राय है: 

1. अल्ट्रासाउंड ह्यूमिडिफ़ायर   

Ultrasound Humidifiers को अगर समय पर और सही से साफ़ न किया जाये, तो इससे खांसी-ज़ुकाम और बुख़ार तक हो सकता है. 

xabarrp

2. यूट्यूब 

कुछ भी कूल या ख़तरनाक करने से पहले उसके बारे में यूट्यूब से जानकारी ले लें, वरना दिक्कत हो सकती है. 

entrepreneur

3. कुंआ 

कई बार हम कुंओं या गड्ढों की गहराई जाने बिना उसमें जाने लगते हैं. इनके अंदर मौजूद गैस आपको नुकसान पहुंचा सकती है. 

wikimedia

4. एयरबैग 

अगर आपने सीटबेल्ट नहीं बांधी हुई है, तो एयरबैग आपकी कोई हेल्प नहीं कर पायेगा. इससे आप ख़तरे में आ सकते हैं. 

smartmotorist

5. दवा 

कई लोग दवाएं पानी के साथ खाने के बजाये किसी और तरल पदार्थ जैसे जूस, दूध आदि के साथ लेने लगते हैं. वो भी ये सोचे बिना की दूसरे लिक्विड दवा के साथ घातक साबित हो सकते हैं. 

tehrantimes

6. लिली 

अगर आपके घर में बिल्लियां हैं तो कभी लिली का पौधा न लगायें. इसके Pollen में Lethal होता है. 

thespruce

7. दवा 

कुछ गोलियों में स्पेशल लाइन होती है, उसे कभी तोड़ कर नहीं खाना है. इससे उनमें सामान रूप से मौजूद सक्रिय पदार्थ असामान रूप से वितरित हो जाता है. 

bbc

8. बर्तन 

अगर आप ऐसे बर्तन में खाना खा रहे हैं, जिनका रंग नींबू या वाइन से चला गया है, तो इसका मतलब है कि आप धातुओं का सेवन कर रहे हैं. भविष्य के लिये ये भारी पड़ सकता है. 

hindimeaning

9. मच्छरदानी 

ऐसा लगता होगा कि मच्छरदानी से बच्चों का बचाव होता है, लेकिन हक़ीक़त ये है कि मच्छरदानी बच्चों के वज़न नहीं सह सकती. बेहतर होगा कि मच्छर से बचाव के लिये आप दूसरे ऑप्शन देखें. 

amazon

10. एप्रिकॉट 

सूखे हुए एप्रिकॉट में बहुत अधिक हाइड्रोजन साइनाइड होता है, जो सेहत के लिये सही नहीं है. 

wikipedia

11. फ़ायर 

अगर आप किसी चीज़ में तेल का तड़का लगा रही हैं और उसमें आग उठी है, तो पानी का यूज़ न करें. 

etsy

12. बिल्लियां 

अगर आपने घर में बिल्ली पाली हुई है, तो ध्यान दें कहीं वो खिलड़कियों से इधर-उधर न कूदें. सावधानी के तौर पर उन्हें खिलड़कियों के पास न जाने दें. 

smithsonianmag

13. सेंट्रल हीटिंग पाइप 

सेंट्रल हीटिंग पाइप को छूने से बचें. ये शरीर में सनसनी पैदा कर देते हैं. 

blogspot

14. तेल 

अगर आप ख़ुशबू के लिये Ultrasound Air Humidifier में Essential Oils मिलाते हैं, तो ये आपके Lungs के लिये नुकसानदायक है. 

goodmart

15. लेज़र लाइट 

बिल्लियों से खेलने के लिये लेज़र लाइट का यूज़ न करें. इससे उनमें उदाससीनता आती है. 

youtube

16. चश्में 

सस्ते चश्में यूवी लाइट को ब्लॉक नहीं करते और इससे आपकी आंखें ख़राब होने लगती हैं. 

proddetail

17. झूठा खाना 

झूठा खाना खाने से प्यार नहीं, बल्कि बीमारियां बढ़ती हैं. इसलिये न किसा का झूठ खायें और न किसी को झूठा खिलायें. 

neuromarketing

आपकी नज़र में ऐसा कौन सा काम है, जो घातक साबित हो सकता है? 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.