जैसे ही घरवालों को ये बताओ कि आप कहीं घूमने का प्लान कर रहो हो, आपकी ट्रिप एकदम से फैमिली ट्रिप बन जाती है. उसमें कानपुर वाले चाचा, फरीदाबाद वाली बुआ, बगल में रहने वाले शर्मा जी (क्या कहेंगे, अगर उन्हें नहीं ले गए!) बड़े आराम से फिट हो जाते हैं.

 

माना कि फैमिली के साथ घूमने का अपना मज़ा है, लेकिन कभी-कभी सिर्फ़ कुछ एक दोस्तों या अपने पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाना चाहिए. क्योंकि कुछ जगह सिर्फ दोस्तों साथ ही अच्छी लगती हैं. सोचिये ‘दिल चाहता है’ में तीनों दोस्त अपने-अपने घरवालों को ले लेकर घूमने जाते, तो क्या होता?

अब जैसा कि आप मेरी बात से सहमत हो ही गए हैं, तो चलिए आपको 20 ऐसी जगहें बता देते हैं, जहां आपको दोस्तों और अपने पार्टनर के साथ जाना चाहिए. हां, बच्चे भी नहीं.

1. Turks and Caicos Islands, South-East of the Bahamas

अगर दुनिया के सबसे सुन्दर Beach देखने हैं, तो इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती. Beach में आराम से लेट कर कुछ देर के लिए सब कुछ भूल जाइए. यहां के रेस्टोरेंट्स 24 घंटे खुले रहते हैं. तो, सोच क्या रहे हो, निकल पड़ो और कुछ पलों के लिए ख़ुद को आज़ाद कर दो.

2. Atlanta, Georgia, United States

America के Atlanta City  में एक जगह है Las Vegas, जहां दुनिया भर के पब्स हैं. लेकिन हम आपको यहां जाने के लिए नहीं कह रहे हैं, हम बात कर रहे हैं Atlanta के दूसरे चेहरे की, जो कुछ ज़्यादा ही रंगीन-मिजाज़ हैं. ये जगह परफेक्ट है दोस्तों के साथ एक मज़ेदार शाम के लिए. अगर आपको कोई दोस्त कुछ ही समय में शादी करने वाला हो, तो उसे ज़रूर यहां लेके आएं.

3. Bangkok,Thailand

मेरा विनम्र निवेदन है, कभी Bangkok अपनी फैमिली के साथ मत जाना. वैसे Bangkok में सबके लिए कुछ न कुछ है, लेकिन यहां आप दोनों ही जाएं तो बेहतर होगा. यहां आप अपनी हर तरह की फैंटसी को पूरा कर सकते हैं, रेव पार्टी से लेकर इंटिमेट मसाज पार्लर, आपको सब कुछ मिल जाएगा.

4. Saint Tropez, France

इस जगह को आपने कई Bollywood मूवीज़ में देखा होगा. फ्रांस में स्थित सेंट ट्रोपेज़ पहले मछुवारों का गांव हुआ करता था. 60 के दशक में कुछ अमीर लोगों ने इसे पार्टी करने की जगह के तौर पर चुना, तब से आज तक ये जगह अमीरों और माध्यम वर्ग के लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है. हालांकि अब यहां नांव की जगह प्राइवेट Yatch ने ले ली है और ये फ्रांस के सबसे पॉपुलर पार्टी डेस्टिनेशंस में से एक है.

5. Mykonos, Greece

ख़ुद को ‘पार्टी एनिमल’ यानि दिन-भर पार्टी करने वाले लोगों के लिए ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है. 4 क्या यहां 10 भी बज जाएं, तो भी पार्टी बाक़ी रहती है. सुबह से लेकर अगली सुबह तक यहां पार्टी चलती रहती है. अब आप को देखना है, आप कब तक पार्टी करना चाहते हैं. Mykonos से थोड़ी ही दूर Cavo Paradiso के लिए आपको बस मिल जाएंगी यही वो जगह है, यहां Parties का दौर चलता है. लेकिन, यहां बच्चों के साथ आने की ग़लती मत करना.

6. Osaka, Japan

जापान के लोग अपनी क़ाबिलियत और कर्मठता के लिए जाने जाते हैं. लेकिन आपको पता है, वो मस्ती करने कहां जाते हैं? Osaka, जापान का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. ये शहर उस अल्हड़ जवान लड़की की तरह है, जिसे वो सब कुछ करना है, जिसके लिए ज़माना मना करता है. Osaka जाने पर आपकी दिन और रात, दोनों ही व्यस्त रहेंगी. इस शहर में एक ऐसी मशीन है, जिससे आप इस्तेमाल किये हुए अंडरगार्मेंट्स ख़रीद सकते हैं.

7. Cap D’agde, France

वैसे तो दुनिया में एडवेंचर करने की कई जगह हैं, लेकिन फ्रांस के Cap D’agde में पूरे यूरोप से लोग ‘सेक्शुअल एडवेंचर’ करने आते हैं. न ये शहर अपने सैलानियों से कोई पर्दा करता है, न ही यहां आने वाले टूरिस्ट. विश्व के सबसे बेहतरीन Beach, Bars, रेस्टोरेंट्स, क्लब्स आपको यंहा मिल जाएंगे. इस जगह पर किसी तरह की कोई रोक-टोक या मनाही नहीं है. गर्मियों में तो ये शहर वर्ल्ड की एकमात्र ‘न्यूड सिटी’  का तमगा हासिल करता है. जहां जोड़े सनबाथ से लेकर सेक्स, एक साथ करते हैं.

8. Cape Verde, Off the North-West Coast of Africa

अफ्रीका के उत्तरी-पश्चिमी छोर पर स्थित केप वर्ड में मनोरंजन के ढेर सारे साधन हैं, जैसे: स्नोर्कलिंग, व्हेल वॉचिंग, ट्रेकिंग, काईट सर्फिंग. ये सब चीज़ें तो आप फैमिली के साथ भी एन्जॉय कर सकते हैं, लेकिन शाम ढलते ही नज़र आता है इस डेस्टिनेशन का ग्लैमरस चेहरा. पूरी रात म्यूज़िक चलाकर पार्टी करते युवक, रेव पार्टी में मस्त लोग, यहां की नाईट लाइफ किसी क़ीमत पर नहीं छोड़नी चाहिए.

9. Cabo San Lucas,Mexico

नार्थ अमेरिका के कई लोग गर्मियों से पहले Cabo San Lucas जाते हैं. मेक्सिको की ये जगह है फुलटू पार्टी प्लेस.

10. Amsterdam,Netherlands

एम्स्टर्डम वो जगह है जहां दुनिया-भर के मस्तीज़ादे पहुंचते हैं. बैकपैकर्स, स्टूडेंट्स से लेकर कई बार तो वहीँ के स्थानीय लोग भी पहुंच जाते हैं. इस शहर की खूबसूरती ये है, कि यहां रात दिन से ज़्यादा जवान होती है.

11. Negril, Jamaica

Jamaica के Negril को सबसे अलग बनाते हैं यहां के नियम. दुनिया भर में कुख्यात Negril का रिसोर्ट ‘Hedonism II’ जाना जाता है अपनी ‘कुछ भी करो’ सुविधा के लिए. इस रोसर्ट में आप 60 डॉलर की फीस देकर ढेर सारी ‘सुविधाएं’ ले सकते हैं. कुछ निजी पल बिताने के लिए इस रिसोर्ट का अपना ख़ुद का Beach है, जिसमें बाकि लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं है.

12. Puerto Plata, Dominican Republic

जो Beach सुन्दर होते हैं, उनके पास भीड़ भी उतनी ही होती है. इसी वजह से ख़ास है Puerto Plata का ये Beach. यहां आपको अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के साथ-साथ मस्ती करने का भी मौक़ा मिलेगा. इस जगह की मेहमान-नवाज़ी भी ख़ासी लोकप्रिय है. इसका एक उदहारण यहां का रिसोर्ट है, जिसमें हर दिन के हिसाब से आप ‘अपना पार्टनर’ चुन सकते हैं.पार्टनर एक, दो, या दस भी हो सकते हैं.

13. Cancun, Mexico

Mexico में सबसे ज़्यादा लोग ‘एडवेंचर हॉलिडे’ मनाने जाते हैं. यूं ही इसे एडवेंचर कैपिटल नहीं कहते. लेकिन यहां एडवेंचर थोड़ा अलग किस्म का होता है, समझ रहे हैं न? मेक्सिको के Cancun की नाईट लाइफ थोड़ी अलग तरह की है. यहां दो तरह की पार्टी होती हैं, एक क्लब पार्टी, दूसरी बार पार्टी. आप किस पार्टी का हिस्सा बनना चाहते हैं, ये आपको देखना है.

14. Castle Milkersdorf, Germany

भैय्या, ये जगह थोड़ी अतरंगी मालूम पड़ती है. यहां गेस्ट को ‘सेक्शुअल’ तरीके से एक-दूसरे से जान पहचान करवाई जाती है. Castle Milkersdorf की पार्टीज़ से एक बात तो साफ़ होती है, कि यहां आकर लोग हर तरह के बंधन तोड़ देते हैं.

15. Jules Undersea Lodge, Key Largo, Florida

अगर आप अपने हनीमून के लिए विदेश में कोई जगह ढूंढ रहे हैं, तो फ्लोरिडा में बसे Jules Undersea Lodge एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यहां आप बोट में बने बैडरूम से ही समुद्र और पानी के नीचे की दुनिया का मज़ा ले सकते हैं.

16. Koh Phra Thong,Thailand

अगर आप सिर्फ अपनी थकान उतारने के लिए किसी एकांत, शांतिपूर्ण लेकिन अच्छी जगह जाना चाहते हैं, तो थाईलैंड के Koh Phra Thong से अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती. शादी के बाद कई जोड़े ज़्यादा घूमने- फिरने के बजाये एक दूसरे में खो जाना चाहते हैं, ये जगह उनके लिए बढ़िया है. योग, मसाज, चांदनी रात में बीच पर सैर, ये सब आपके नए रिश्ते को एक ख़ूबसूरत शुरुआत देंगे.

17. Hampi Ruins, Karnataka, India

किसने कहा ‘एडल्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन’  में भारत की कोई जगह नहीं हो सकती? कर्नाटक में बसे हम्पी में आप वैसे तो बचपन में ज़रूर गए होंगे. अगर नहीं गए तो अब जाना, लेकिन अपने बच्चों के बिना. क्योंकि जब आपको गाइड वहां बनी सेक्शुअल मुद्राओं को दर्शाती मूर्तियों के बारे में बताएगा, तो अपनी फैमिली या बच्चों के सामने शर्मिंदा हो जाएंगे. इसलिए बेहतर हो आप वहां अकेले जाएं.

18. Macau,China

कैसिनो, क्लब जैसी जगह आपको पसंद न आकर कोई और जगह जाना है, तो सीधे पहुंचिए Macau, क्योंकि यहां कुछ भी नहीं है पकाऊ. ये वो जगह है जहां से नार्थ कोरिया अपना सारा जमा किया हुआ सोना विदेशों तक पहुंचाता है.

19. Couples Tower Isle,Jamaica

हनीमून कपल्स की फेवरेट जगह में से एक, Couples Tower Isle, देश-विदेश से लाखों सैलानियों को आकर्षित करता है. अगर आप एक सिज़्ज़लिंग हॉट कपल हैं, तो यहां आपको और अच्छा लगेगा. गुनगुनी धूप में बैठ कर लंच कीजिये, मौज मस्ती कीजिये और मन करे हो सीधे तैरते हुए सफ़ायर Isle तक निकल जाइए.

20. Corniglia, Italy

दुनिया के ‘बेस्ट न्यूड बीच’ का अवॉर्ड जाता है Spiaggia di Guvano को, जो सिर्फ कुछ ही कदम दूर है Corniglia से. दुनिया का सबसे न्यूड बीच कैसा लगता है, ये देखना तो बनता है.

इतना कुछ बता दिया! अब तारीख़ पक्की करो और निकल पड़ो एक ‘All Adult Trip’ पर.