कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर एक ईरानी लड़की की तस्वीर वायरल हो रही थी. ख़बर थी कि Sahar Tabar नाम की इस लड़की ने Anjelina Jolie जैसी दिखने के लिए 50 सर्जरी कराई हैं. तस्वीरें देखकर लोगों ने इसकी अलोचना की और मज़ाक भी बनाया.
अब कई दिनों बाद ये लड़की दोबारा वायरल हो रही है, पर इस बार मज़ाक इसने लोगों का बनाया है.
एक इंटरव्यू में Sahar ने बताया कि ये तस्वीरें Photoshop और मेकअप का कमाल हैं. हर बार वो कोई फ़ोटो शेयर करती, उसे और मज़ाकियां और गंदी बना देती थी. उसका कहना है कि उसे इसमें मज़ा आता था और ये उसकी कलाकारी थी.