वो वक्त सालों पहले ही बीत गया जब गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड का नाम सुन कर घर वालों के कान खड़े हो जाते थे. दोस्त बनाना, Date करना डिजिटल भारत के साथ और आसान भी हो गया. आज का ज़माना अजनबियों का है. लोग अपने पड़ोसी को भले न जानते हों पर दूर किसी शहर में बैठी एंजल प्रिया उसकी अच्छी दोस्त बन चुकी होगी. ये वो हैं, जो पड़ोसी पर कम और इंटरनेट पर मिले लोगों पर ज़्यादा भरोसा करते हैं. आॅनलाइन डेटिंग को और भी आसान कर दिया है Dating Apps ने. अब आपको​ अजनबियों से दोस्ती करने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर खोलने की भी ज़रूरत नहीं, ये काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं.

अगर आप भी डेटिंग पार्टनर का इंतज़ार कर रहे हैं तो कर लीजिए ये Dating Apps अपने फोन में Install:

1. Tinder

Flywheel

ये है आज के समय की सबसे मशहूर डेटिंग App. इसे Play Store से आप आसानी से Install कर सकते हैं. ये आपको अापके Area के आस-पास का डेटिंग पार्टनर खोजने में मदद करेगी. आप जिसके संग डेट करने में रुचि रखते हैं, उसकी फोटो को आप Right Swipe कर सकते हैं जिससे उस व्यक्ति को आपके बारे में पता चल जाएगा.

2. Woo

Indianexpress

ये App आपकी पसंद, रुचि, लाइफ स्टाइल और सोच के ​हिसाब से आपके पार्टनर को खोजती है. ये उसी तरह है जैसे कि आप किसी व्यक्ति को देख कर बोलें, यार ये तो मेरे जैसा है. इससे आप अपनी पसंद का पार्टनर खोज सकते हैं.

3. Truly Madly

Crybytes

क्या Dating App आप इस डर से नहीं इस्तेमाल करते कि कहीं आपसे मिलने वाला डेटिंग पार्टनर कोई फ्रॉड तो नहीं? अगर यही डर है तो आपके लिए Truly Madly सबसे बेहतर Dating App है, क्योकि ये सबसे पहले Fake Account को ब्लॉक करती है. उसके बाद आपके लिए परफेक्ट पार्टनर खोजती है. फिर आप जिसे चाहें उसकी प्रोफाइल लाइक कर सकते हैं और अगर वो भी आपको पसंद करती होगी तो आप बात कर सकते हैं.

4. Happn

Xeddradio

Happn उन लोगों को आपसे मिलाती है जो आपके करीब हैं, जो राह चलते आपके पास से गुज़रे हैं या जो आपके आॅफिस में हैं. ये Dating App उन लोगों की प्रोफाइल आपको दिखाती है जो आपके आस-पास हों. अगर आपको वो व्यक्ति न पसंद हो, तो आपको सिर्फ़ Cross Button दबाना है. आप इसमें देख सकते हैं कि आपने आप कब एक दूसरे को पास थे. उसके बाद अगर आप उस लड़की को पसंद करते हैं तो लाइक बटन दबाएं. अगर वो भी आपको लाइक करती होगी, तो आप आसानी से बात कर सकते हैं. इसके अलावा आप उसे नोटिफिकेशन भी भेज सकते हैं.

5. Okcupid

Datingapps

Okcupid भी अापकी पसंद के हिसाब से आपके पार्टनर को खोजती है. ये पहले आपकी रुचि और आपका नज़रिया जानने के लिए पांच आसान सवाल पूछेगी. उसके बाद आपको कुछ पार्टनर के सुझाव देगी जिसमें आपको अपनी पसंद के तीन लोग चुनने होंगे. इससे ये App आपकी पसंद को पहचान लेती है, इसके बाद आपसे ये कुछ जानकारी लेती है और फिर उसी हिसाब से आपको आगे के सुझाव देती है.

6. Hinge

Singleroot

ये बाकी Dating Apps से थोड़ा अलग है. Hinge आपको आपके कॉमन दोस्तों से मिलाता है और आॅप्शंस कम होते हैं. इसमें आपको निर्धारित समय के अंदर अपने मैच के लिए कुछ लिखना होता है वरना App आॅटोमैटिकली आपको रिजेक्ट कर देती है.

7. Aisle

Cloudfront

अगर आप सारी मौज मुफ्त में लेना चाहते हैं तो Aisle आपके लिए नहीं है. इसमें लोगों को इंविटेशन भेजने के लिए पैसे देने पड़ते हैं. इसके अलावा इंविटेशन पाने के कोई पैसे नहीं है. ये शायद इ​सलिए कि सिर्फ़ इसमें वही लोग रहें जो सच में डेटिंग पार्टनर खोज रहे हों.

तो इंतज़ार किस बात का? मोबाईल उठाइए और Play Store से डाउनलोड करिए इनमें से कोई भी App.

Feature Image Source-Fonpit