दिल्ली की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में फंस कर अगर आप बोर हो गए हों, पर वक़्त की कमी के चलते कहीं दूर जाने में छुट्टियां टांग अड़ा रही हों, तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी Destinations, जहां जा कर आप Frustration से पीछा छुड़ा सकते हैं.
इसके लिए न आपको ज़्यादा पैसे ख़र्च करने की ज़रुरत है, न ही वक़्त की. दिल्ली से ये ख़ूबसूरत जगहें ज़्यादा दूर नहीं हैं.
सूरजकुंड
दक्षिणी दिल्ली से केवल 8 किलोमीटर की दूरी पर ऐतिहासिक सूरजकुंड है, जिसे दसवीं शताब्दी में, तोमर वंश के गुज्जर राजा सूरजपाल ने बनवाया था. अरावली पर्वत के गर्भ में बना ख़ूबसूरत जलाशय दूर से ही आकर्षक लगता है.
यहां का मेला बहुत प्रसिद्ध है और अलग-अलग देशों के लोग आकर यहां अपने पंडाल लगते हैं. अगर आपको पहाड़ों पर दिन बिताना पसंद हो, तो आपके लिए ये जगह बिलकुल सही है.
हस्तिनापुर
दिल्ली से सिर्फ़ 96 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर भारत के विराट इतिहास का साक्षी रहा है. यहां की ख़ूबसूरती देखते ही बनती है. हस्तिनापुर ने दो युग एक साथ समेटा है. महाभारत कालीन अवशेषों और मंदिरों के साथ-साथ आपको आधुनिक जैन मंदिरों के दर्शन हो सकते हैं.
यहां जो मानसिक शांति आपको मिलेगी, वो कहीं और नहीं मिलने वाली.
यहां आप स्वर्ग, नरक, बैकुंठ और वैतरणी सब एक साथ देखेंगे.
सुमेरु पर्वत वाली नदी में तो आप बढ़िया बोटिंग भी कर सकते हैं.
खाने की चिंता तो बिलकुल मत कीजिये आप, हर मंदिर के बाहर जलपान की व्यवस्था है. कम दाम में बढ़िया स्वाद मिलने की गारंटी.
गढ़मुक्तेश्वर
हरिद्वार गंगा मैया में डुबकी लगाने का पुण्य न ले पाए हों, तो उदास होने की कोई ज़रुरत नहीं है. आप हापुड़ ज़िले के इस पावन तीर्थ में डुबकी मार सकते हैं. यहां गंगा का विस्तार होता है.
नाव से विशाल गंगा नदी में सैर कीजिये. समंदर जैसा फ़ील न आया, तो पैसे वापस.
खाने-पीने के लिए अव्वल तो भंडारे में जाना चाहिए आपको, वहां साल भर मुफ़्त में खाने की व्यवस्था रहती है. संयोग से कोई दिन मिस हो जाए, तो तमाम होटल घाट के आस-पास मिल जायेंगे. वहां खाने का मन न हो तो NH-24 पर ढाबों की कमी नहीं है, कहीं भी भरपेट खा सकते हैं.
मानेसर
मानेसर, गुरूग्राम हरियाणा में पड़ता है. दिल्ली से सिर्फ़ 43 किलोमीटर की दूरी पर बसा मानेसर बेहद ख़ूबसूरत जगह है.
मानसून के सीज़न में मानेसर निखर जाता है. आधुनिक भारत के साथ-साथ आपको प्राकृतिक भारत भी देखना हो, तो मानेसर जाया जा सकता है.
आप बोटिंग कर सकते हैं, दमदमा लेक में, सोहना में पंछियों के ग़ज़ब नज़ारे देख सकते हैं और अगर जेब में भरपूर पैसे हैं तो किसी मंहगे होटल के स्वादिष्ट खाने का ज़ायका ले सकते हैं.
सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी
सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी का नाम हिंदी में सुनेंगे तो भौचक्के रह जायेंगे. सुल्तानपुर राष्ट्रीय वन्यजीव अभ्यारण्य. ख़ैर दिल्ली से सिर्फ़ 45 किलोमीटर दूर है. यहां आज़ाद पंक्षियों को पास से देखने का मौका मिल सकता है. यहां पंछियों में कुछ विदेशी मेहमान भी आते हैं, जिन्हें प्रवासी पक्षी भी कहा जाता है.
नीमराणा किला
नीमराणा किला दिल्ली से 117 किलोमीटर दूर है. दूरी देखकर डरिये मत, जितना वक़्त आप छुट्टी के दिन सो कर बिताते हैं, उससे कम वक़्त में आप यहां पहुंच सकते हैं. दिल्ली-जयपुर हाइवे पर फुल स्पीड में मस्ती करते हुए जाइए और इस प्राचीन किले पर पहुंच कर मस्ती कीजिये. नीमराणा का किला, राजस्थान के अलवर ज़िले में पड़ता है.
भरतपुर
भरतपुर दिल्ली से 198 किलोमीटर दूर है. घबराइये मत, ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा हो तो दूरी से क्या डरना?
झमाझम पानी बरसने वाला सीज़न हो, तो भरतपुर से बेहतर कोई जगह नहीं है. चारो तरफ़ हरियाली ही हरियाली आपको नज़र आएगी.
भरतपुर का किला, राजाओं के महल, बर्ड सेंचुरी और ख़ूबसूरत ताल-तलैया, सब कुछ आप देख सकते हैं, बशर्ते दिल्ली से सुबह ही बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन की राह पकड़ें और देर रात को घर वापस लौटने का साहस कर लें. फिर तो मस्ती की गारंटी है.
तो अब देर किस बात की? बैग उठाइए और निकल पड़िए इन ख़ूबसूरत जगहों की ओर, एक दिन की मस्ती तो बनती है बॉस.