मां वो है, जो हमें किसी भी परेशानी से निकाल लेती है.

ऐसा ही कुछ फ़िलीपींस में एक डोमेस्टिक (घरेलू) फ़्लाइट में देखने को मिला. जहां एक एयर होस्टेस पत्रिशा ओरगैनो ने अनजान बच्ची को फ़ीड करा कर इंसानियत की मिसाल पेश की. ये कहानी पत्रिशा ने अपने Facebook Page पर एक पोस्ट के ज़रिए बताई है, जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं.
दरअसल हुआ ये, कि मनीला से उड़ी फ़्लाइट में एक बच्ची रो रही थी. इसी फ़्लाइट की एयर होस्टेस पत्रिशा ओरगैनो ने उसकी मां से वजह पूछी, तो पता चला कि बच्ची का फ़ॉर्मूला मिल्क ख़त्म हो गया है, तो पत्रिशा ने उसकी मां से बच्ची को फ़ीड कराने की अनुमति मागी. बच्ची की मां तुरंत तैयार हो गई, जैसे पत्रिशा ने बच्ची को फ़ीड कराया वो चुप हो गई.

पत्रिशा ओरगैनो ने कहा, ‘एक मां होने के नाते मैं समझती हूं कि बच्चे की भूख न मिटा पाना कितना तकलीफ़देह होता है. मां-बच्चे को मदद कर मैं ख़ुद भी बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. मैं ईश्वर की शुक्रगुज़ार हूं कि उसने मुझे मां के दूध की नेमत से नवाज़ा है.’
ऐसा करने के बाद बच्ची की मां के साथ-साथ फ़्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों ने एयर होस्टेस की सराहना की.