अगर फ़्लाइट में बैठना आपको आरामदायक लगता है, तो ज़रा अमेरिका की इस सस्ती फ़्लाइट में सफ़र कीजिए. VivaColombia नाम की एयरलाइंस कंपनी ने अपने पेसेंजर को सुविधा से ज़्यादा सस्ती फ़्लाइट देने की ठानी है. इसी कारण उसने अपनी फ़्लाइट में बैठने की जगह करीब-करीब खड़े रहने वाली सीट देनी शुरू की.

अभी तक सस्ती फ़्लाइट्स में लोग आरामदायक सीट न होने की बात करते रहते थे, लेकिन अब तो हद ही हो गई है. VivaColombia ने अपने हवाई जहाज में ऐसी सीट लगाई हैं, जिन्हें बैठने लायक कहना बिलकुल गलत होगा.

सफ़र के दौरान आप अपनी सीट पर बस टेक लगा कर खड़े हो सकते हैं. देखिए कुछ इस तरह से आपको अपना पूरा सफ़र करना पड़ेगा.

कंपनी ने अपनी ज़्यादातर फ़्लाइट्स में इन सीटों को लगाने का फ़ैसला लिया है. इन सीटों को अभी उन फ़्लाइट्स में लगाया जा रहा है, जिनका सफ़र एक घंटे से ज़्यादा का नहीं है.

इन सीट्स को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले वक़्त में फ़्लाइट से सफ़र करना और भी डरावना होगा.

Image Source: Distractify