अक्सर लोग शिकायत करते रहते हैं कि वो रिलेशनशिप में अपना सबकुछ लगा देते हैं, फिर भी हर बार ब्रेकअप हो जाता है. उन्हें पता ही नहीं कि यही उनकी ग़लती है, रिलेशनलशिप में सबकुछ नहीं लगाना होता है.

अमेरिका में OnePoll द्वारा 2000 लोगों पर हुए एक सर्वे में रिलेशनशिप पर लोगों ने बताया कि सफ़ल रिश्ते के लिए डेट पर जाने ज़्यादा ज़रूरी है, ख़ुद को वक़्त देना. 82% लोगों ने माना है कि ख़ुद को वक़्त देने से रिश्ता मज़बूत होता है.
58% लोगों ने कहा कि वो अपने पार्टनर को भी प्रोत्साहित करते हैं कि वो ख़ुद को वक़्त दें. ज़्यादातर के लिए ‘ख़ुद के लिए वक़्त’ सबसे ज़रूरी मसला है.
सर्वे के अनुसार दिन में औसतन 51 मिनट लोगों के अकेलापन चाहिए होता है, यानी सप्ताह में केवल 6 घंटे.
अमेरिका में हुए इस सर्वे से ये भी पता चला कि अपने लिए वक़्त की चाहत की अलग-अलग परिस्थितियों में बदल भी जाती है और इसकी ज़रूरत भी अलग होती है. सबसे ज़्यादा अकेले वक़्त बिताने की चाहत काम के बोझ की वजह से होता है. छुट्टियां, घर की परेशानियां, नींद आदि चीज़ें भी इनकी मुख़्य वजह हैं.