दाढ़ी रखना अब केवल फ़ैशन ही नहीं रह गया है, बल्कि पश्चिमी देशों ने दाढ़ी का एक अच्छा खासा बाज़ार स्थापित कर लिया है. यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में अजीबोगरीब दाढ़ी से जुड़ी प्रतियोगिताएं लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रही हैं.

इस प्रतियोगिता में 26 अनोखी कैटेगिरी होती हैं, जिनमें चार मेन कैटेगिरी होती हैं. इनमें बेस्ट मूंछ, बेस्ट फुल बीयर्ड, बेस्ट Partial बीयर्ड और इसके अलावा लेडीज़ बीयर्ड भी शामिल है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोग कई महीनों तक अपनी दाढ़ी की देखभाल करते हैं. इसके अलावा प्रतियोगिता शुरू होने से ठीक पहले कई हेयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है.

एंथोनी कार्टी ने अपने अनोखे Gothic लुक से कई लोगों को प्रभावित किया.

ये भाईसाहब दाढ़ी नहीं Octopus उगा रहे हैं.

टैक्सास में होने वाले इस कंपटीशन के लिए हज़ारों की संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

तीन दिन की इस विश्व प्रतियोगिता को दर्शकों के लिए ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम भी किया गया.

Norbert Topf ने भी अपनी दाढ़ी से कई लोगों का दिल जीता.

जेसन काइले इस प्रतियोगिता को जीतने में सफ़ल रहे.

जिमी फॉक्स ने अपनी दाढ़ी को फ्रीस्टाइल केटेगरी के लिए एकदम सर्कल शेप में कर लिया.

Isaiah Webb का ये लुक खतरनाक क्रिएटिविटी की मिसाल है.

इस चैंपियनशिप की एक थीम भी थी, जिसके तहत लोग अपनी दाढ़ी की परफ़ेक्ट सर्कल शेप के साथ मौजूदगी दर्ज करा रहे थे.

प्रतियोगिता में शामिल होने वाले लोगों ने इस खास अवसर पर आकर्षक अंदाज़ में मौजूदगी दर्ज कराई.

जॉन बैंक्स, अपने पंक थीम डिज़ाइन से दर्शकों के हॉट फ़ेवरेट बने रहे.

इस साल प्रतियोगिता में महिलाओं के लिए भी एक कैटेगरी रखी गई थी.

प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर Aarne Bielefeldt, दूसरे स्थान पर Isaiah Webb और पहले स्थान पर Jason Kiley रहे.

इस तस्वीर में एडम काज्दा साबित करते हुए कि उनकी दाढ़ी को पीछे से भी देखा जा सकता है.

प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले Isaiah की जीत पर प्रतिक्रिया.

Source: The Sun