आइसलैंड में ली गई इस तस्वीर को देख कर लगता है मानो खुद खुदा ने खुले आसमान को कैनवस मान लिया हो और खुले दिल से अपनी कलाकारी के रंग इस पर उड़ेल दिए हों. इस Northern Light या Aurora borealis की तस्वीर फोटोग्राफ़र Hallgrimur P. Helgason द्वारा Kaldársel में ली गई है. तस्वीर में रौशनी से फ़ीनिक्स चिड़िया बनती दिख रही है. ऐसी रौशनी सूरज से निकले Electrically charged particles और धरती के वायुमंडल में मौजूद कणों के मिलने से उत्तरी और दक्षिणी चुंबकीय ध्रुवों यानी North और South Pole के ऊपर दिखती हैं.

64 साल के फोटोग्राफ़र ने बताया कि Aurora की तस्वीर रात में लेना काफी रोमांचित होता है. Hallgrimur ने इस तस्वीर को बिना फ्लैश के सिर्फ कैमरे और ट्राइपॉड की मदद से लिया है. उन्होंने बताया की Aurora में अक्सर पीली और हरी रौशनी रहती है पर इस तस्वीर को लेते वक्त लाल और नीली रौशनी भी दिख रही थी. 

Metro