Bengaluru Kids Selling Lemonade : अक्सर बच्चे चीज़ों से बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं. अतीत में अगर कोई गेम हमारे बचपन में हमें आकर्षित नहीं कर रहा होता, तो शायद हम अपने बाकी मोहल्ले के दोस्तों से बतिया रहे होते, या पकड़म-पकड़ाई, बैडमिन्टन समेत दूसरे गेम खेल रहे होते. इससे विपरीत अगर आज के समय की बात करें, तो मोबाइल फ़ोन, वीडियो गेम और कई तरह के गैजेट्स आने के बाद आजकल के बच्चों के पास टाइमपास करने के कई तरीक़े हैं.

Bengaluru Kids Selling Lemonade

हालांकि, बेंगलुरु में बच्चों के एक ग्रुप ने सड़कों पर नींबू पानी बेचकर अपनी बोरियत को एक अवसर में तब्दील करने का फ़ैसला किया. उनकी इस पहल ने सोशल मीडिया पर कई लोगों का अटेंशन खींचा है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: “गरदा उड़ गइल, मुंह फोड़ब का…” IPL 2023 में भोजपुरी कमेंट्री सुन ट्विटर पर आए मस्त रिएक्शन

ट्विटर यूज़र ने शेयर की तस्वीर

दरअसल, आयुषी कुचरू नाम की एक ट्विटर यूज़र ने हाल ही में कुछ बच्चों की तस्वीरें शेयर की हैं, जो बेंगलुरु के इंदिरानगर में एक रेज़िडेंशियल गेट के बाहर बैठे हैं. उन्होंने अपनी स्टडी टेबल को एक अपने हाथ से बने हुए नींबू पानी की डिस्प्ले टेबल बना दिया है. इसमें कई फ्लेवर्स जैसे सफ़ेद चीनी नींबू पानी, भूरी चीनी का नींबू पानी, प्लेन नींबू पानी और नमक का नींबू पानी आदि शामिल है. उन्होंने हाथ से लिखे हुए बैनर्स भी लगाए हैं, जिसमें लिखा है कि हर ख़रीद पर 5 रुपए की छूट है और बर्फ़ के लिए 5 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा.

इसके कैप्शन में आयुषी ने लिखा है, “मेरे दिन का मुख्य आकर्षण इंदिरानगर की सड़कों पर इन बच्चों के सामने आना था, जो नींबू पानी बेच रहे थे क्योंकि उनके पास पैसे ख़त्म हो गए थे और वो बोर हो रहे थे. बेचने कला सीखने की सबसे अच्छी उम्र और अच्छा तरीका. प्यार हो गया.”

लोगों ने दिए तमाम तरह के रिएक्शंस

इस पोस्ट पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन्स आ रहे हैं. कई लोग बच्चों की तारीफ़ कर रहे हैं. वहीं, कई लोग इसे प्रिविलेज का नाम दे रहे हैं. आइए आपको यूज़र्स के रिएक्शन बताते हैं.

https://twitter.com/left_align/status/1642051173988581376