एक तस्वीर को खींचने के लिए फ़ोटोग्राफ़र को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. किस एंगल से फ़ोटो खींचनी है, उसे क्या रूप देना है, लाइट और कंपोज़िशन कैसी होगी, इन सारी बातों का ख़्याल रखना पड़ता है. तब जाकर एक ऐसी फ़ोटो क्लिक होती है, जो कोई भी अवॉर्ड जीत सकती है. ऐसी ही अद्भुत तस्वीरों की एक प्रतियोगिता होती है हर साल. इसे Landscape Photographer Of The Year Competition के नाम से जाना जाता है. 

इसके पांचवें संस्करण की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इस कॉम्पिटिशन के लिए 863 फ़ोटोग्राफ़र्स ने 3000 तस्वीरें भेजीं थीं. इनमें से विजेता को चुनने में ज्यूरी को काफ़ी मेहनत करनी पड़ी. मगर उन्होंने पृथ्वी की सुंदरता को दर्शाती जो तस्वीरें चुनी हैं, वो बहुत ही धासूं हैं. आप भी देखिए…

रफ़्तार के साथ आगे बढ़ता तूफ़ान. 

ऐसा लग रहा है जैसे किसी की झोपड़ी में आग लग गई हो.

बर्फ़ की कलाकारी. 

कभी सोचा था जड़ें भी इतनी ख़ूबसूरत हो सकती हैं? 

बादलों के आगोश में एक पहाड़. 

ये पहाड़ नहीं समंदर में उठी लहर है. 

ये किसी देश का झंडा नहीं कैलिफ़ोर्निया के इंडस्ट्रियल एरिया का एरियल व्यू है.   

बर्फ़ गिरने से बनी ये आकृति विकटों जैसी लग रही है.

ये पेंटिंग नहीं कैमरे से ली गई फ़ोटो है.

ये तो पेड़ों से बना बॉर्डर लग रहा है. 

लगता है बर्फ़ गिरने के बाद पेड़ शूल और पत्थर अंड़ों में तब्दील हो गए हैं.

शहर नहीं ये पहाड़ भी गुलाबी हो सकता है.

बंजर ज़मीन में पनपी एक उम्मीद की किरण. 

रेगिस्तान में भी ख़ुशी-ख़ुशी रहा जा सकता है, यही बताती है ये तस्वीर.   

धरती से मिलने चला एक बादल. 

ये पेंटिंग नहीं रेगिस्तान की असली तस्वीर है.

एक ही आईलैंड पर मौजूद अलग-अलग रंग की झीलें कभी देखी थी इससे पहले? 

एक तरफ़ हरियाली है, तो दूसरी तरफ़ आग (ज्वालामुखी). 

ये बादल नहीं सर्दी से जमी बर्फ़ है. 

प्रकृति ने इस पहाड़ को अपने ही रंग में रंग दिया है.

Red Sand Garden ऑस्ट्रेलिया. 

Death Valley कैलिफ़ोर्निया. 

ये किसी दूसरे ग्रह की नहीं, पृथ्वी पर ली गई तस्वीर है.

जंगल से छन कर आती रोशनी कितनी ख़ूबसूरत लग रही है. 

झील में पेड़ों की परछाईं आइने की तरह साफ़ दिखाई दे रही है. 

रक्त की धमनियों की तरह पहाड़ पर बहता लावा. 

ये Northern Lights पहाड़ से निकलती आग सी दिख रही हैं. 

ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने खंभों में कांटे लगा दिए हों.

पहाड़ की ख़ूबसूरती को निखारता सूर्यास्त. 

आइसलैंड के एक दलदल की ये तस्वीर कितनी अद्भुत है.

तेज़ी से आगे बढ़ता बर्फ़ीला तूफ़ान.

इस फ़ोटो में झील भी है, गौर से देखना. 

Vermilion Cliffs Arizona की ये तस्वीर कहीं से भी पहाड़ों जैसी दिखाई दे रही है? 

रेगिस्तान, रात और ये पेड़ कितने सुंदर लग रहे हैं. 

पानी नहीं ये पहाड़ है. 

ऐसा लग रहा है जैसे रेगिस्तान को स्ट्रीट लाइट लगाकर रौशन कर दिया गया है. 

नए जीवन की शुरुआत.

हैं न पृथ्वी कितनी अद्भुत.