Bewafa Samose Wala: पिछले कुछ सालों में आपने देशभर में चाय की दुकानों के अलग-अलग नाम मशहूर होते हुए देखे होंगे. इस दौरान किसी ने ‘MBA चायवाले’ के नाम से तो किसी ने ‘BTech चायवाले’ के नाम से अपनी-अपनी चाय की दुकानें खोली. आज देश के कई बेरोज़गार युवाओं ने केवल चाय की ही नहीं, बल्कि पानी-पूरी, पोहा, समोसा, टिक्की, चाऊमीन समेत कई अन्य चीज़ों की दुकानें भी खोल ली हैं. इनमें से कई तो ऐसे भी हैं जो सालाना करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. इस बीच मार्किट में बेवफ़ा समोसा वाला ने भी धमाकेदार एंट्री मार ली है.

ये भी पढ़िए: MBA चायवाला, जॉबलेस जूसवाला… जानिए इनके नाम के पीछे का ‘छिपा’ सच जो आपको हैरान कर सकता है

Youtube

मध्य प्रदेश के रीवा शहर में स्थित ये दुकान अपने अनोखे नाम की वजह से इन दिनों काफ़ी मशहूर हो गई है. कुछ लोग प्यार में धोखा खाने के बाद IAS, IPS बन जाते हैं, लेकिन रीवा के रहने वाले विनीत तिवारी ने समोसे की दुकान खोलना बेहतर समझा. प्राइवेट नौकरी छोड़ने के बाद जब प्यार में धोखा मिला तो विनीत ने रीवा के समन तिराहा स्थित आदित्य होटल के पास ‘बेवफ़ा समोसा वाला’ नाम से दुकान खोल ली.

Postsen

आज प्यार में धोखा खाये इस आशिक़ की दुकान पर आपको युवाओं की ताबड़तोड़ भीड़ देखने को मिल जाएगी. विनीत तिवारी की ये दुकान केवल अपने नाम की वजह से ही मशहूर नहीं है, बल्कि ये प्यार में धोखा खाए आशिक़ों के लिए मरहम का काम भी करती है. यहां पर प्यार में धोखा खाए कई आशिक़ आते हैं जिन्हें विनीत डिस्काउंट के बाद 10 रुपये में समोसा देते हैं. वहीं प्रेमी जोड़े के लिए समोसे की क़ीमत 15 रुपये रखी है.

timesofindia

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में विनीत तिवारी ने बताया कि, कॉलेज की पढ़ाई ख़त्म करने के बाद वो नौकरी करने लगा था. इस बीच उन्हें किसी लड़की से प्यार हो गया था. जब तक नौकरी थी सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन नौकरी छूटते ही लड़की ने भी साथ छोड़ दिया और मजबूरन ‘बेवफ़ा समोसे वाला’ की दुकान खोलनी पड़ी.

News18

क्या ख़ासियत है यहां के समोसे की

विनीत की दुकान पर आपको तरह-तरह के समोसे मिल जायेंगे, लेकिन यहां का ‘रायता समोसा’ और ‘मटर-दही समोसा’ काफ़ी फ़ेमस है. इस दुकान पर आने वाले अधिकतर लोग इन्हीं दो समोसों की मांग करते हैं. अगर आप यहां पर सिंगल आते आपको केवल 1 समोसा 10 रुपये का मिलेगा, लेकिन कपल के रूप में आते हैं तो वही समोसा 15 रुपये का मिलेगा.

ये भी पढ़िए: ये है ‘ऑडी चायवाला’, जो 40 लाख की कार में बेच रहा है चाय, लोग बोले- ‘पेट्रोल के लिए बेच रहा है’