अगर आपके पास दुनिया के बेहतरीन डिज़ाइनर और सबसे शानदार ऐक्सेसरीज़ खरीदने का पैसा होता, तो आप क्या पहनते? शायद आप ऐसे कपड़ों को तवज्ज़ो देते, जो आपको आम आदमियों से अलग दिखाते और आपको सबसे ज़्यादा खूबसूरत. पर मैं आपको यहां उन लोगों के बारे में बताऊंगा जिनके पास पैसा तो बहुत है लेकिन वो इन्हें कपड़ों पर नहीं खर्च करते. इनमें से कई तो एक ही तरह के कपड़े पहनते हैं और कुछ ने तो अपना ही एक फैशन ट्रेंड विकसित किया है. 

1. Bill Gates – सादगी के बादशाह 

इनकी कुल संपत्ति 540 अरब है. ये दुनिया में कुछ भी खरीदने की हैसियत रखते हैं, इसके बावजूद भी बिल गेट्स सिंपल चीज़ों का शौक रखते हैं. अगर फैशन क्रिटिक्स ‘गीक-शीक’ को फैशन का हिस्सा मानते तो वे कई फैशन मैगज़ीन्स के कवर पर जगह बना चुके होते. पेस्टल रंगों के स्वेटर्स और शर्ट्स के साथ अच्छी फिटिंग वाली ट्राउज़र्स इनकी पहली पसंद है. और जब ये White House में डिनर के लिए जाते हैं या अलग-अलग देशों के अधिकारियों से मिलते हैं, तो ये ‘ग्रे’ या ‘ब्राउन’ सूट पहनते हैं.

Mirror

2. Mark Zuckerberg – कैज़ुअल किंग

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग डेनिम्स और ग्रे टी-शर्ट्स पहनते हैं. कई फैशन एक्सपर्ट्स ने जुकरबर्ग की ‘ग्रे’ और ‘ब्लू’ युनिफॉर्म पर अपनी-अपनी थियोरीज़ दी हैं, किसी का मानना है कि इसके ज़रिए वो अपनी एक कूल इमेज बनाकर रखना चाहते हैं, तो किसी का कहना है कि वे रोज़ाना कपड़े चुनने में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते. वजह कोई भी हो, लेकिन वे अपने सीधे और सरल स्टाइल से अपने स्टाफ को बेशक इंस्पायर करते हैं और उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाते हैं. मेन्सवेयर डिज़ाइनर Uri Minkoff ने तो Zuckerberg से इंस्पायर होकर हुडीज़ और टी-शर्ट्स का एक पूरा कलेक्शन तैयार किया है.

images.comple

3. Jack Dorsey – स्टाइलिश और फैशनेबल

Twitter के Co-Founder और CEO सही मायनों में फैशनेबल किंग हैं. चाहे वो क्लीन-कट जैकेट्स हों, डेनिम्स के साथ मरून टी-शर्ट्स या शानदार सूट्स. Jack Dorsey इस लिस्ट में अभी तक के सबसे स्टाइलिश अरबपति हैं. इन्होंने Annual Times Gala के लिए एक Prada सूट पहना था, जिससे ये बात तो साफ है कि इन्हें ब्रैंड्स की समझ है. हालांकि अब ये बेहद शीक और स्टाइलिश लगते हैं पर एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी नाक छिदी हुई थी और ये Adrian Grenier हेयर और फेडोरा में देखे जाते थे.

technobuffalo

4. Kumar Mangalam Birla – वर्सेटाइल और मॉडर्न

कुमार एक बेहतरनी मिसाल हैं जेंटलमैन ड्रेसिंग के. चाहे फैशन वीक आफ्टर पार्टीज़ अटेंड करना हो या फिर बिज़नेस मीटिंग्स, ये बेहद वर्सटाइल हैं और मौकों के हिसाब से कपड़े पहनते हैं. ये ज़्यादातर ब्राइट रंगों के सूट्स या कॉलर्ड टी-शर्ट्स और अपने पसंदीदा सनग्लासेज़ में दिखते हैं. कुमार को टाईज़ का भी बहुत शौक है.

gqindia

5. Ratan Tata – क्लासिक कंज़र्वेटिव

Ratan Tata ऑर्थोडॉक्स स्टाइलिंग में यकीन रखते हैं. आप इन्हें हमेशा फॉर्मल आउटफिट्स पहने ही देखेंगे. शायद ही इन्हें घर से बाहर किसी ने कैज़ुअल्स में देखा हो. इन्हें अपने डार्क नेवी या ब्लैक सूट्स के साथ व्हाइट शर्ट्स और Hermes टाईज़ पसंद हैं. हालांकी ये कभी-कभी इन दो रंगों की जगह ‘ग्रे’ सूट्स भी पहन लेते हैं.

lotusproactive