मंगलवार को बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं के परिणाम निकले. बोर्ड परीक्षा में 500 में 481 अंक यानी 96.20% लाकर टॉप किया है हिमांशू राज ने.


एक रिपोर्ट के अनुसार, हिमांशू रोहतास ज़िले के जनता हाई स्कूल का छात्र है.  

मुझे टॉप 5 में आने की आशा थी पर टॉप करने की उम्मीद नहीं थी. मुझे लग रहा है जैसे मैंने दुनिया जीत ली हो. 

-हिमांशू राज

Prabhat Khabar

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक़, हिमांशू के पिता सुभाष सिंह, सब्ज़ी विक्रेता हैं और माता होममेकर. 


हिमांशू ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपनी मेहनत को दिया. वो रोज़ाना 10 घंटे पढ़ाई करता.  

मेरे पिता और भाई-बहनों ने मुझे मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. मैं अच्छे से पढ़ाई कर सकूं इसलिए उन्होंने कई क़ुर्बानियां दीं  

-हिमांशू राज

हिमांशू का सॉफ़्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना है और इसके लिए वो साइंस लेकर पढ़ाई करना चाहता है.


टॉप 10 विद्यार्थियों को बीएसईबी (बिहार स्टेट एग्ज़ामिनेशन बोर्ड)सम्मानित करेगी