भारत के लोग बिहार के बारे में कुछ जानें या न जानें, वो दो चीज़ ज़रूर जानते हैं, एक तो लालू प्रसाद यादव को और दूसरा लिट्टी-चोखा को. लालू तो सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व भर में फ़ेमस हैं. लेकिन अब दुनियाभर में छाने की बारी लिट्टी-चोखा की है.

streeto.in

भारत की तरफ़ से The Manila International Food Fest में बिहार की शान लिट्टी चोखा को भेजा जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के करीब 17 देश इस प्रतियोगिता में आ रहे हैं और भारत का मुख्य मुकाबला अमेरिका, थाईलैंड जैसे देशों से होगा.

Streeto

ये दुनिया का सबसे बड़ा Street Food Fest है और इसके लिए तीन लोगों को भेजने का फ़ैसला लिया गया है. दिनेश कुमार, जो लिट्टी बनाने में माहिर हैं, उनके साथ दालचंद और रेखा देवी, दिनेश की मदद के लिए जाएंगे.

multicoulourindia

बिहार से पहले पूरे भारत पर छा जाने वाली ये डिश अब विश्व के मंच पर अपनी छाप छोड़ने को तैयार है. अब बस इस Fest का इंतज़ार है, जहां हर कोई इसे खाने के बाद अपनी उंगलियां चाटता दिखेगा.