कहते हैं ना कि मात्र धर्म से बड़ा इस दुनिया में और कोई धर्म नहीं होता है, ये बात सौ फी़सदी सच भी है. नौ महीने बच्चे को अपने पेट में रखकर, तमाम दिक्क़तों को झेलना सच में इस दुनिया का सबसे बड़ा काम है. एक मां जब बच्चे को जन्म देती है तो पूरा घर ख़ुशियों से चहक उठता है. बच्चा जब इस दुनिया में आता है तो ऐसा लगता है मानो किसी पत्ते से गिरती हुई ओस की बूंद हमारे हाथ में गिर गई हो, उसके वो कोमल हाथ, हर किसी को निहारती उसकी छोटी-छोटी आंखे, मन करता है बस उसे सीने से लगाए रखें. कुछ ऐसी ही फ़ीलिंग आती है जब हम किसी नवजात बच्चे को देखते हैं. बच्चे के पैदा होने की ख़ुशी में लोग न जाने क्या-क्या करते हैं. कुछ लोग बच्चे के पैदा होने के उस ख़ूबसूरत पल को अपने कैमरे में हमेशा के लिए कैद करना चाहते हैं तो कुछ उस पल को अपनी आंखों से देखकर ख़ुश होते हैं. मगर ये पल एक मां के लिए जितना सुखद होता है, उतना ही पीड़ादायक भी. पर अपनी संतान को देखकर सब कुछ भूल जाती है, उसकी कराह मुस्कान में बदल जाती है और वो दर्द छू-मंतर हो जाता है.

इसी साल एक बर्थ फ़ोटोग्राफ़ी कॉम्पटिशन Birth Becomes Her 2018 का आयोजन किया गया जिसमें मां के इसी जज़्बे को अपने कैमरे में कैद किया है इन फ़ोटोग्राफ़र्स ने. इसमें पूरी दुनिया से कई फ़ोटोग्राफ़र्स ने फ़ोटोज़ भेजकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी ने दुनियाभर से करीब1000 बेस्ट तस्वीरों को चुना, जिनको पांच Categories में बांटा गया- Maternity, Labor, Birth, Fresh, और Breast Feeding. इस कॉम्पटिशन का मक़सद दुनिया की नज़रों में जन्म देने की प्रक्रिया के बारे में नई और सकारात्मक सोच पैदा करना है.

जन्म देने के दर्द और सुकून से भरे इन्हीं अद्भुत पलों को इन फ़ोटोग्राफ़र्स ने अपने कैमरे में बेहद संजीदगी से कैद किया है. बच्चे को जन्म देती इन महिलाओं की तस्वीरें देख कर आपका सिर मां के सजदे में झुक जाएगा.

1. Lochristi, Belgium की रहने वाली Marijke Thoen की इस तस्वीर को सभी Categories में इस साल की सबसे अच्छी तस्वीर बताया गया.

2. Maternity, कैटेगरी में Greenville, South Carolina की Jen Conway की इस तस्वीर को फ़र्स्ट प्राइज़ मिला.

3-.पीपुल्स चॉइस कैटेगरी (Birth) में Ghent, Belgium की Caroline Devuder की इस तस्वीर को सर्वश्रेष्ठ बताया गया.

4. Labor, कैटेगरी में Los Angles की Rebecca Coursey की इस तस्वीर को फ़र्स्ट प्राइज़ मिला.

5. पीपुल्स चॉइस कैटेगरी (Labor) में Spokane, Washington के Esther Edith की इस तस्वीर को सर्वश्रेष्ठ बताया गया.

6. Fresh, कैटेगरी में Green Bay Wisconsin की Veronika Richardson की इस तस्वीर को फ़र्स्ट प्राइज़ मिला.

7. Labor, कैटेगरी में Vancouver Island के Ashley Marston की इस तस्वीर को सेकेंड प्राइज़ मिला.

8. पीपुल्स चॉइस कैटेगरी (Breastfeeding) में Rochester, New York की Gabriella Hunt की इस तस्वीर को सर्वश्रेष्ठ बताया गया.

9. Breastfeeding, कैटेगरी में Treasure Coast Florida के Cory Janiak की इस तस्वीर को फ़र्स्ट प्राइज़ मिला.

10. पीपुल्स चॉइस कैटेगरी (Fresh) में Uruguay की Deborah Elenter की इस तस्वीर को सर्वश्रेष्ठ बताया गया.

11. Breastfeeding, कैटेगरी में Green Bay Wisconsin की Veronika Richardson की इस तस्वीर को सेकेंड प्राइज़ मिला.

12. Labor, कैटेगरी में Kampala, Uganda की Laura Wando की इस तस्वीर को तीसरा स्थान मिला.

13. Maternity, कैटेगरी में San Antonio, Tx की Vanessa Mendez की इस तस्वीर को तीसरा स्थान मिला.

14. Fresh, कैटेगरी में Melbourne, Australia की Lacey Barratt की इस तस्वीर को सेकेंड प्राइज़ मिला.

15. Birth, कैटेगरी में Columbus,Georgia की Neely Ker की इस तस्वीर को सेकेंड प्राइज़ मिला.

16. तुम बहुत क्यूट हो…

17. अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय

18. मां का आंचल सबसे सुरक्षित!

19. पहली बार नहाने का मज़ा कुछ और ही है.

20. लो मैं आ गया, अब पार्टी शुरू.