आइसक्रीम और शराब दोनों ही आपको अगर पसंद हैं, तो ये ख़बर आपके मुंह में पानी ले आएगी. आपने अलग-अलग कॉकटेल्स के बारे में सुना होगा, लेकिन ये कॉकेटल उनसे काफ़ी अलग है. इसमें शराब के साथ आइसक्रीम मिली हुई है.

 

Tipsy Scoop नाम की एक कंपनी ने शराब और आइसक्रीम को एक साथ मिलाया है और ये मिक्स अमेरिका के लोगों को काफ़ी पसंद भी आ रहा है.

 

 

 

कई अलग-अलग फ़्लेवर में आने वाली इन आइसक्रीम्स में आपके भी पसंदीदा फ़्लेवर की आइसक्रीम ज़रूर होगी.

 

 

 

इन आइसक्रीम में 5 प्रतिशत एल्कोहल की मात्रा डाली गई है, जो Breezer से ज़्यादा है. तो जो लोग Beer से भागते हैं, तो उनके लिए ये आइसक्रीम किसी जन्नत से कम नहीं.

 

 

 

अब बस इंतज़ार है इन आइसक्रीम का भारत के बाज़ार में आने का और इसका स्वाद चखने का. 

Image Source: tipsyscoop