ब्राज़ील की पुलिस ने मानव इतिहास की सबसे बड़ी बैंक डकैती की प्लैनिंग का पर्दाफ़ाश किया है.

16 लोगों ने मिलकर 600 मीटर (लगभग 2000 फ़ीट) लंबी सुरंग खोदी थी, जो कि लाइट्स और अन्य ज़रूरत की चीज़ों से लैस थी. ये सुरंग बैंक के पास एक किराये के मकान से ब्राज़ील के सरकारी बैंक Banco do Brazil तक खोदी गई थी. इन लोगों ने हाथों से ही ये सुरंग खोदी.

गैंग के मेंबर्स ने मकान के एक कमरे से सीढ़ी द्वारा सुरंग में प्रवेश करते थे. सुरंग की ऊंचाई लगभग 1.5 मीटर है और इसमें लकड़ी और लोहे की छड़ें भी लगाई गई थी.

धूल को कम करने के लिए सुरंग पर प्लास्टिक के बैग्स भी लगाए थे. किराए के मकान को भी खाना-पानी और सभी ज़रूरत की सामग्रियों से भर के रखा गया था.

पुलिस ने लगभग 318 मिलियन डॉलर की चोरी होने से बचा लिए.

Sao Paulo State Public Safety Department ने बताया कि इस गैंग पर 3 महीनों से नज़र रखी गई थी. इस गैंग ने सुरंग बनाने में लगभग 1.27 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. ये रकम 16 लोगों ने मिलकर दी थी.

सुरंग पर 4 महीनों से काम चल रहा था और ये हर तरह से Equipped भी था.

पुलिस का कहना है कि इस गैंग की लीडर एक 35 वर्षीय महिला है.

अगर ये चोरी हो जाती तो ये अब तक की सबसे बड़ी चोरी होती. 12 साल पहले एक गैंग ने इसी तरह से 70 मिलियन डॉलर की चोरी की थी.

Source: Metro