खुलेआम अपने बच्चों को दूध पिलाना, इंसानों को अख़रता है. पुरुष ही नहीं, कई महिलाएं भी इसे समाजविरोधी मानती हैं.

‘गहलक्ष्मी’ के इस कवर फ़ोटो पर तो कुछ लोगों ने केस भी कर दिया था.

Scroll

बाद में कोर्ट ने इस अश्लील नहीं पाया और संबंधित लोगों को क्लीन चिट दी थी. इसके साथ ही ये भी कहा था कि ‘अश्लीलता लोगों की नज़र में होती है.’

Moral Police से तंग आकर Mexico में एक टूरिस्ट ने कुछ ऐसा किया जो सभी के लिए सबक और प्रेरणा है.

Texas की रहनेवाली Melani Dudley छुट्टियों में Cabo San Lucas गई थीं. वहां एक रेस्त्रां में वो अपने 4 महीने के बच्चे को दूध पिला रही थीं.

Melanie और उनका परिवार रेस्त्रां में एकदम पीछे बैठा हुआ था. तभी एक अजनबी ने Melanie को ख़ुद को ढकने की हिदायत दी.

Tuscon News Now

इसके बाद Melanie ने अपने पति से एक Towel मांगा और ख़ुद को ढकने के बजाए अपना चेहरा ढक लिया. Melanie के इस कदम को आस-पास बैठे लोगों ने भी देखा और ये तस्वीर वायरल हो गई.

Breastfeeding के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए तो एक नेता ने संसद में भाषण देते हुए भी Breastfeeding करवाई था.

मां बनना दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत एहसास होता है और ये आसान भी नहीं होता. और लोगों को एक मां का सपोर्ट करना चाहिए न कि उसे नैतिकता का पाठ पढ़ाना चाहिए.