इस दुनिया में इंसानों को अजीब-ओ-ग़रीब शौक़ होते हैं. किसी को कई शादियां करने का शौक़ होता है, तो किसी को कई बच्चे पैदा करने का.

ब्रिटेन में एक महिला ने 21वीं संतान को जन्म दिया है. ब्रिटेन के सबसे बड़े परिवार की 43 वर्षीय मम्मी, Sue Radford ने मंगलवार को अपने 21वें बच्चे को जन्म दिया.

Sue ने सितंबर 2017 में अपने 20वें बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन मई में एक YouTube वीडियो के ज़रिए उसने बताया कि वो फिर से गर्भवती है.

Daily Mail के अनुसार Sue ने कहा,

हमने सोच लिया है कि इसके बाद बच्चे पैदा नहीं करेंगे.

Sue के पति Noel ने कहा,

मुझे नहीं लगता कि कोई सोचता होगा कि उसे 21 बच्चे पैदा करने हैं. हमने सोचा था कि हम 3 बच्चे पैदा करेंगे. कुछ माता-पिता 2-3 बच्चों के बाद रुक जाते हैं, हम 21 पर जाकर रुके.

Sue ने 14 साल की उम्र में अपनी पहली संतान को जन्म दिया था. Sue का सबसे बड़ा बेटा, Christopher 30 साल का है. Sue की सबसे बड़ी बेटी Sophie का कहना है कि उसके माता-पिता Odd Number पर नहीं रुकेंगे.

इतने लोगों का एक परिवार लेकिन उनके पास न तो क्रेडिट कार्ड्स है और न ही कोई Finance Agreements.

Sue का कहना है कि Bonnie के पैदा होने पर उनके बाकी बच्चे काफ़ी ख़ुश हैं. Sue ने अपनी ज़िन्दगी के 811 हफ़्ते गर्भवती रहकर बिताए हैं. अब वो अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ आराम से ज़िन्दगी गुज़ारना चाहती हैं.

ब्रिटेन की आबादी को देखते हुए ऐसा करना सही है या नहीं, ये कहना मुश्किल है. ख़ैर ये इस परिवार का निजी मामला है.