Filippo Loco नाम के आर्टिस्ट ने दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों पर कुछ बहुत ही नायब तस्वीरें खींची हैं. लेकिन इन तस्वीरों में देखने वाली चीज़ तो कुछ और ही है और यही क्रिएटिविटी इस आर्टिस्ट को दूसरों से अलग बनाती है. Loco ने अपनी तस्वीरों में न्यूड मॉडल्स को इस तरह से शूट किया है कि वो वातावरण के साथ बहुत अच्छे से घुल-मिल गए हैं. इतने अच्छे से कि उन्हें ढूंढ पाना मुश्किल तो है नामुमकिन नहीं. तो ज़रा अपनी नज़रें तेज़ कर लो और इन तस्वीरों में से उन मॉडल्स को ढूंढ कर बताओ.
कितनों को ढूंढ पाये? अपने दोस्तों की नज़रों का टेस्ट लेने के लिए उनके साथ भी ये आर्टिकल शेयर करो.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़