बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपने पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं. जिस वक़्त पूरा हिंदुस्तान आज़ादी की 70वीं सालगिरह मना रहा था, उस समय कुछ लोग ऐसे भी थे जो प्रियंका के कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें भला-बुरा कहने में जुटे थे. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो डाला. इस वीडियो में प्रियंका जींस-टीशर्ट पहने हुए नज़र आ रही हैं और उन्होंने गले में तिरंगा दुपट्टा लपेट रखा है. इस दुपट्टे को वो प्‍यार से लहरा रही हैं.

PC के इस वीडियो से कुछ यूज़र्स को दिक्कत हो गयी और इन लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने कहा कि वो झंडे का अपमान कर रही हैं, किसी ने कहा उन्हें साड़ी या सूट पहनना चाहिए था, किसी ने कहा वो भारतीय होने के नाम पर धब्बा हैं, उन्होंने कानून तोड़ा है, तो किसी ने ये तक कह डाला कि अब वो भारत लौटने के लायक नहीं रहीं.

हैरान करने वाली बात है कि ऐसा करते हुए लोग ये भी भूल गए कि उन्होंने एक तिरंगा स्कार्फ़ पहना है, भारत का झंडा नहीं, जो बिना अशोक चक्र के अधूरा होता है.

तिरंगे को लेकर विवाद में सिर्फ़ प्रियंका नहीं, बल्कि और कई Celebs भी आ चुके हैं:

1. अमिताभ बच्चन

2015 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान मैच के बाद भारत की जीत पर अमिताभ बच्चन ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए, तिरंगे को अपने कंधे पर लटका लिया था, जिसके चलते वो विवादों के घेरे में आ गए थे और गाज़ियाबाद के एक व्यक्ति ने इस मामले में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के ख़िलाफ़ केस दर्ज करा दिया.

2. शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान को पुणे पुलिस ने कथित तौर पर तिरंगे का अपमान करने के लिए धरा था. लोक जनशक्ति पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी रवि ब्राह्मे ने शाहरुख खान के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी. एक यू-ट्यूब वीडियो में शाहरुख खान को उल्टा तिरंगा फ़हराते हुए देखा गया था.

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पुड्डुचेरी के एक सोशल वर्कर ने पीएम के ख़िलाफ़ याचिका दायर करते हुए कहा था कि ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर प्रधानमंत्री ने तिरंगा पहन रखा था, जो भारत का राष्ट्रीय ध्वज है. पीएम ने ध्वज से पूरी दुनिया के सामने अपना चेहरा साफ़ किया और अपने शरीर का पसीना पोछा और अपनी नाक भी साफ़ की, जो कि देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है.’

4. मल्लिका शेरावत

‘मर्डर’ गर्ल मल्लिका शेरावत पर भी तिरंगे के अपमान का आरोप लग चुका है. दरअसल, फ़िल्म डर्टी पॉलिटिक्स के पोस्टर में मल्लिका को तिरंगे में लिपटा हुआ और लाल बत्ती वाली गाड़ी पर बैठा हुआ दिखाया गया था.

5. सानिया मिर्ज़ा

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने तिरंगा तो नहीं पहना, लेकिन इस फ़ोटो के कारण वो विवादों में ज़रूर आ गई थीं. इस तस्वीर पर ये प्रतिक्रिया आई थी कि सानिया मिर्ज़ा तिरंगे को अपना पैर दिखा रही हैं. हालांकि, सानिया मिर्ज़ा ने इसकी सफ़ाई भी दी थी.

6. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी 2010 में अपने जन्मदिन के मौके तिंरगा केक काटकर विवादों में आ गए थे.

7. निर्मला देवी

आध्यातिमिक गुरू निर्मला देवी ने पैरों के नीचे पड़े राष्ट्रीय ध्वज पर भी ख़ूब Controversy हुई थी.

8. मालिनी रमानी

साल 2000 में मालिनी रमानी ने एक पार्टी के दौरान तिरंगे वाली ड्रेस पहनी हुई थी, जिसको लेकर काफ़ी हंगामा खड़ा हो गया था.

9. पार्वती ओमनाकुट्टन

मलयाली अभिनेत्री पार्वती ओमनाकुट्टन भी तिरंगे से बनी मिनी स्कर्ट पहनकर विवादों के घेरे में आ गई थी.

10. गहना वशिष्ठ

तिंरगे को बिकनी बनाकर पहनने वाली गहना वशिष्ठ को लेकर काफ़ी विवाद खड़ा हो गया था.

11. बीएस बस्सी

ये तस्वीर 2015 की है. इस तस्वीर में दिल्ली पुलिस के आफ़िस में उल्टा तिरंगा रखा हुआ है.

12. YSR नेता

https://www.youtube.com/watch?v=uz9VtSNstKA

2015 में जिस वक़्त सारा देश आज़ादी के जश्न में डूबा था, तब ये YSR नेता ध्वज फहराते वक़्त झगड़ा करने में व्यस्त थे.

तिरंगे को लेकर विवादों में आने वाली सिर्फ़ प्रियंका चोपड़ा ही नहीं और भी बहुत लोग हैं. तस्वीरें आपके सामने है.सही और ग़लत फ़ैसला आप खुद कर सकते हैं. ज़रूरी नहीं हर बार कोई अपमान करने के मकसद से ही ऐसा करता है, कई बार ये ग़लती से भी होता है. 

Source : allindiaroundup