ये खबर पढ़ने के बाद आपके दिल में दर्द, सीने में जलन और मन में ईर्ष्या हो सकती है. चीन के करोड़पति Wang Sicong ने अपने कुत्ते को आठ iPhone 7 गिफ्ट किए. हां आपने सही पढ़ा, ‘अपने कुत्ते को आठ iPhone 7’.

Wang की कुल संपत्ति लगभग 3400 करोड़ है. Wang अपने कुत्ते Coco से कितना प्यार करते हैं, ये शायद बताने की ज़रूरत नहीं है.

iPhone 7 चीन में लॉन्च होते ही इस आदमी ने अपने कुत्ते के लिए खरीद लिया! Wang अकसर अपने कुत्ते के लिए पार्टी रखते हैं, जिसमें शहर के नामी-गिनामी लोगों के कुत्ते शामिल होते हैं.
ADVERTISEMENT

इस कुत्ते की शान-ओ-शौकत कई लोगों का सपना है. Wang इससे पहले भी Coco को Apple की घड़ियां और काफी कीमती चीज़ गिफ्ट कर चुके हैं.
शायद इसी को कहते हैं, घोड़े को नहीं मिली घास, गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश!
ADVERTISEMENT

आप अपना दुख, गुस्सा, टिप्पणी, भड़ास सब नीचे दिए कमेंट बॉक्स में निकाल सकते हैं.
मन को शांति मिलेगी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़