अगर आपने दुनिया की इन खूबसूरत जगहों की सैर की होगी, तो ये बताने की ज़रूरत नहीं है कि रौशनी से नहाए हुए ये मशहूर शहर किसी ‘ड्रीमलैंड’ से कम नज़र नहीं आते. लेकिन उजालों से दूर जब कभी ये शहर अंधेरे का सामना करते हैं, तो कैसे दिखते होंगे? शायद आपने कभी कल्पना नहीं की होगी कि रौशनी की चकाचौंध वाले इन शहरों का नज़ारा अंधेरे में कुछ ऐसा होता होगा:
जब सारा शहर सो जाता है, तो आसमान जगता है.

एक भंवर धरती पर है, तो दूसरा आसमान पर.

अंधेरे में भी आकाश को चूम लेती है ये मीनार.

उजाले से बेखबर ये शहर सितारों से रौशन है

घने अन्धकार में जल्द ही उजाले की उम्मीद है

जैसे फ़लक से सितारे जमीं पर आ रहे हों…

रात के वीराने में आसमान से गुफ्तगू करती चोटियां

धरती और आसमां मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके.

बादल यूं गरजता है, अंधेरे में डर-सा लगता है.

जब रास्ता तय है तो, मंज़िल तक पहुंच ही जाएंगे.

गगनचुम्बी इमारत ने तो, जैसे आसमान में सुराख करने की ठानी है.

रात और सवेरे के बीच जैसे एक पुल बना दिया हो
