तो भाइयों और बहनों, हो चुकी है 2020 के कॉमेडी वाइल्डलाइफ़ फोटोग्राफी अवॉर्ड की हुई घोषणा. इसमें जानवरों को मज़ेदार तस्वीरें खींचने वाले लोगों को इनाम मिलता है. 

हंसी मज़ाक के साथ जानवरों को बचाने के जागरूक करने के लिए ये प्रतोयोगिता आयोजित की गयी थी. इस प्रतियोगिता में पूरी दुनिया से लगभग 7,000 लोगों ने भाग लिया, जिसकी फाइनल लिस्ट आ गयी है. आप भी देखिये कौन कौन सी तस्वीरें जीत पायीं.

Terry the Turtle flipping the bird

इस तस्वीर को Mark Fitzpatrick ने खींचा है. Mark बताते हैं, “मैं ग्रेट बैरियर रीफ के लेडी इलियट आईलैंड में तैर रहा था जब इस कछुए ने मुझे मिडल फिंगर दिखाई.” ये तस्वीर ओवरआल विनर रही.

comedywildlifephoto

Almost time to get up

इस फ़ोटो को Alex Walker’s Serian Creatures on the Land Award मिला. इस तस्वीर को Charlie Davidson ने खींचा. ये रैकून सो के उठा था और अपनी बॉडी स्ट्रेच कर रहा था.

comedywildlifephoto

Hide and Seek

Spectrum Photo Creatures in the Air Award दिया गया इस तस्वीर को. Tim Hearn ने इस तस्वीर को खींचा है. ये एक Azure damselfly की तस्वीर है जो छुपने की कोशिश कर रहा था. 

comedywildlifephoto

O Sole Mio 

Affinity Photo People’s Choice Award को मिला है इस क्यूट सी गिलहरी को. फ़ोटो खींचने वाले Roland Kranitz बताते हैं कि मानो वो गाना ही गा रही थी. 

comedywildlifephoto

अगर आप उन तस्वीरों को देखना चाहते हैं जिन्होंने फाइनल में जगह बनाई मगर जीत नहीं पायीं तो यहां क्लिक करें.