कोविड-19 पैंडमिक के दौर में ज़रूरतमंदों की मदद के लिए नेक़ बंदे कहीं न कहीं से पहुंच ही रहे हैं. अपनी परवाह न किये बग़ैर फ़्रन्टलाइन वर्कर्स लोगों की ज़िन्दगी बचाने में जुटे हैं.


कोविड-19 पीड़ितों की मदद करने के लिए मुंबई के एक पुलिसवाले ने अपने दोस्त की Omni को एम्बुलेंस में बदल दिया.   

Twitter

Times Now News की एक रिपोर्ट के अनुसार, तेजस सोनवणे कफ़ परेड पुलिस स्टेशन में पोस्टेड हैं. तेजस ने Omni को न सिर्फ़ ‘कोविड एम्बुलेंस’ में बदला बल्कि वो PPE किट पहनकर ख़ुद मरीज़ों को अस्पताल पहुंचाते हैं. पेट्रोल का ख़र्च भी वो अपनी जेब से देते हैं. 

मुबंई पुलिस ने तेजस का वीडियो शेयर किया 

कुछ दिनों पहले सोनवणे ने अपने दोस्त की गाड़ी ली और उसे ऐंबुलेंस में बदल दिया. उन्होंने अब तक कई मरीज़ों की मदद की है. 

ट्विटर की प्रतिक्रिया-