रोज़मर्रा की ज़िंदगी में हमारा सामना कई ऐसी चीज़ों या फिर सवालों से होता है, जो क्यों हैं और उनका हमारी लाइफ़ से क्या लेना-देना है, ये जानने के लिए हम उत्सुक रहते हैं. अपनी इस उत्सुकता को शांत करने के लिए हमें इंटरनेट सर्च का सहारा लेना पड़ता है. मगर कई बार आलस के चलते हम ऐसा कर नहीं पाते. जैसे फ़ोन के कैमरे और फ़्लैश के बीच एक छेद का होना, या फिर थिएटर में फ़िल्मों के ट्रेलर शुरुआत में क्यों दिखा जाते हैं?

कुछ ऐसे ही अजीब से दिखने वाले लेकिन ज़रूरी सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं. इनके जवाब जानकर आप ख़ुद को धन्य समझेंगे और हमें कहेंगे थैंक्स. 

1. ताले के नीचे छेद क्यों बना होता है?

pinterest

अगर कभी बारिश में ताला भीग जाए, तो ताले के नीचे बना ये छेद ड्रेनेज सिस्टम की तरह काम करता है. इससे ताले में पानी नहीं भरता और वो ख़राब होने से बच जाता है. इसकी मदद से आप ताले की ऑयलिंग भी कर सकते हैं.

2. USB का Logo क्या दर्शाता है?

iconfinder

USB का Logo समुद्र के देवता Poseidon के त्रिशूल जैसा है. त्रिशूल की तरह ही ये भी तकनीक की शक्ति का प्रतीक है. बीच में बना तीर का निशान Serial Data, साइड में बना सर्कल वोल्टेज और Square ग्राउंड वोल्टेज को दर्शाता है.

3. वाइन ग्लास की Stem लंबी क्यों होती है?

pinterest

वाइन ग्लास की Stem इसलिए लंबी होती ताकि आपकी हथेली की गर्माहट से वाइन का तापमान न बदल जाए. इससे उसका टेस्ट बदलने की संभावना होती है. 

4. आईफ़ोन के कैमरे और फ़्लैश के बीच एक छेद क्यों होता है?

macworld

ये छोटा सा छेद असल में एक माइक्रोफ़ोन होता है, जो रियर कैमरे से रिकॉर्डिंग करते समय एक्टिव हो जाता है.

5. बैग में Slotted Patch क्यों लगे होते हैं? 

reddit

कुछ बैग्स में Slotted Patches होते हैं. इनमें आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से चीज़ों को लटका सकते हैं.

6. Maple Syrup के जार में छोटे हैंडल क्यों लगे होते हैं?  

schoolyardsugarbush

पहले Maple Syrup बड़े कंटेनर्स में आया करता था. तब इसके जार में लगे ये हैंडल उस संभालने के काम आते थे. हालांकि, अब इनका आकार छोटा हो गया है, लेकिन फिर भी इन्हें पारंपरिक रूप से जारी रखा गया है.

7. Barbie Doll का सरनेम है क्या?

scotscoop

Barbie Doll का मिडल और सरनेम भी है. इसका पूरा नाम Barbara Millicent Roberts है. 

8. Sneaker का नाम कैसे पड़ा?

martinvalen

Sneakers पहने लोगों के कदमों की आवाज़ नहीं आती. इन जूतों के तलों की इसी ख़ासियत के चलते ही इन्हें Sneakers कहा जाने लगा. 

9. Keyboard के शब्द Alphabetical ऑर्डर में क्यों नहीं होते हैं? 

spectrum

जब टाइपराइटर का आविष्कार हुआ था, तब उसमें शब्दों को Alphabetical ऑर्डर में रखा गया था. मगर तेज़ी से टाइप करने पर टाइपिस्ट कुछ शब्दों को टाइप करने में मुश्किल होने लगती थी, जैसे (s-h, t-h, e-a, e-i, o-u). इस समस्या से निपटने के लिए QWERTY की-बोर्ड बनाए जाने लगे.

10. टॉयलेट पेपर 

wikipedia

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टॉयलेट पेपर की डिमांड को पूरा करने के लिए रोज़ाना 30,000 पेड़ काटे जाते हैं.

11. फ़िल्मों के ट्रेलर थिएटर में शुरुआत में ही क्यों दिखाए जाते हैं?

tripadvisor

पहले ट्रेलर फ़िल्म ख़त्म होने के बाद दिखाए जाते थे, लेकिन तब कुछ लोग ही इसे देखते थे. अधिकतर लोग फ़िल्म ख़त्म होते ही घर पहुंचने की जल्दी में रहते थे. इसलिए इन्हें अब फ़िल्मों की शुरुआत से पहले ही दिखा दिया जाता है.

12. Croissants 

delicious

इसके नाम की वजह से लोग समझ बैठते हैं कि ये डिश फ़्रांस से है. मगर असल में ये ऑस्ट्रिया की देन है. 

13. एरोप्लेन की खिड़कियां गोल क्यों होती हैं?

stock

क्योंकि चोकौर खिड़कियों के चलते 1953 में दो प्लेन क्रैश हो गए थे. दरअसल, चोकौर खिड़की के चारों कोने एयर प्रेशर झेल नहीं पाए और वो टूट गए. इससे बचने के लिए इंजीनियर्स ने गोल खिड़कियां बनानी शुरू कर दीं.

ऐसे ही दूसरे सवालों को कमेंट बॉक्स में हमसे शेयर करें, हम इनके जवाब देने की कोशिश करेंगे.

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.