डेटिंग के नए-नए तरीकों ने कई लोगों की ज़िंदगियों में अभूतपूर्व बदलाव किए हैं. टिंडर पर ऑनलाइन डेटिंग के बाद अब एक और नई एप को लोग हाथोंहाथ ले रहे हैं. खास बात ये है कि ये एप ट्रैवलिंग में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है.
सिडनी में रहने वाली और घूमने की शौकीन, लूसिया को अपने अरमानों को पूरा करने के लिए काफी बचत करनी पड़ती थी. लेकिन एक ट्रैवल डेटिंग एप से जुड़ने के बाद लूसिया की जिंदगी में कई सुखद बदलाव आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाली लूसिया पिछले एक साल में कई देशों की खूबसूरत लोकेशंस पर छुट्टियां बिता चुकी हैं.
मिस ट्रैवल नाम की एप से जुड़ने के बाद से लूसिया को कई ऐसी डेट्स के ऑफर आए, जो उनके साथ मिलकर ट्रैवल करना चाहते थे. टिंडर की तरह ही इस डेटिंग एप से जुड़ने के बाद आप अपनी डेट से मुलाकात कर सकते हैं. लूसिया इस एप पर मिले लड़कों की बदौलत पिछले एक साल में शान-ओ-शौकत भरी ज़िन्दगी जी रही हैं और 12 महीनों में 22 देशों की यात्रा कर चुकी हैं.
हालांकि लूसिया अब तक इस एप के सहारे अपना प्यार पाने में नाकाम रही हैं, लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि डेटिंग के लिए इससे बेहतर एप नहीं . मिस ट्रैवल साइट इस्तेमाल करने से पहले तक लूसिया बजट पर बैकपैकिंग कर रही थी और पैसों को लेकर वे काफी चिंतित रहा करती थीं. लेकिन इस साइट के इस्तेमाल के बाद से वे दुनिया की कई शानदार लोकेशंस का हिस्सा बन चुकी हैं. पॉश होटलों में रहती हैं, वे बिजनेस क्लास में सफ़र करती हैं.
ये लूसिया की खुशकिस्मती है कि उन्हें अभी तक इस डेटिंग साइट पर सभी मर्द जेंटलमैन ही मिले हैं. इनमें से ज़्यादातर लोगों की दिलचस्पी दोस्ती में थी और ये लोग भी एक अदद कंपनी की तलाश में थे, जिसके साथ वे अपने अनुभवों को शेयर कर सकें.
लूसिया अपनी जेंटलमैन डेट्स की बदौलत दुनिया के कई हिस्सों में लक्ज़री लाइफ़ जी पाई हैं. वे मानती हैं कि अपने पैसों की वजह से उनके लिए ये यात्राएं करना कभी मुनासिब न होता.
वे हैरान हैं कि इस डेटिंग साइट पर मौजूद कुछ लड़के बेतहाशा खर्च करने को तैयार बैठे हैं.खाने-पीने से लेकर ज्यादातर लोग उन्हें किसी भी तरह का खर्चा नहीं करने देते हैं.
उन्होंने कहा कि पहले मुझे बेहद अजीब लगता था कि आखिर क्यों इस एप पर मिलने वाली लड़कियों पर लोग बेशुमार पैसा खर्च करते हैं. शुरु में ये थोड़ा परेशान करना वाला था लेकिन फिर सब सामान्य हो गया.
उन्होंने कहा कि मैंने ये साइट इसलिए शुरु की थी ताकि मैं नए लोगों से मिल सकूं. अगर यही लोग मुझसे मिलने के लिए इतना पैसा खर्च रहे हैं तो ये मेरे लिए बोनस समान होता है. मिस ट्रैवल एक बेहतरीन साधन है जिससे नए और दिलचस्प लोगों से मुलाकात हो सकती है.
उन्होंने कहा कि अपनी पहली ट्रिप पर वे एक बिजनेस क्लास से दुबई गई थी और उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए जैगुआर खड़ी थी. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से दुनिया घूमना चाहती थी. इसलिए मैंने यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान खूब पैसे बचाए, ताकि ग्रेजुएट होने से पहले मैं एक शानदार ट्रिप पर जा सकूं.
लेकिन उन्हें जल्दी ही अंदाजा हो चला था कि ट्रैवल करना कितना महंगा साबित हो सकता है और तब उन्होंने हिच हाइकिंग करने की ठानी. हिच हाइकिंग के द्वारा वे कम से कम पैसों के साथ अलग-अलग जगहों पर घूम सकती थी. घूमने में लगने वाले पैसों की वजह से ही उन्होंने मिस ट्रेवल नामक एप को इस्तेमाल करने का फैसला किया था.
मुझे लगा कि मैं सिंगल हूं तो इस एप को इस्तेमाल करने में कोई हर्ज नहीं और अगर मुझे इस एप पर मुझे अपना जीवन साथी मिल गया तो, सोने पर सुहागा हो जाएगा.इस एप को इंस्टॉल किए लूसिया को एक साल हो चुका है. इन 12 महीनों में लूसिया 22 से अधिक देश घूम चुकी हैं. इनमें से ज्यादातर देश वे इस एप पर मिलने वाले लड़कों की वजह से ही घूम पाई हैं. हालांकि उन्होंने ये साफ़ किया कि ये किसी भी तरह से वेश्यावृति नहीं है.
उन्होंने बताया कि मैं अब भी इन लड़कों के टच में हूं और मेरी अक्सर इन लड़कों से बातचीत हो जाती है. लूसिया अपने दोस्तों और परिवार को अपने डेटिंग तरीके के बारे में बता चुकी हैं. मेरे घरवाले इस बात से पहले थोड़ा परेशान थे, लेकिन समय के साथ साथ स्थितियां सामान्य हो गई हैं. वे जानते हैं कि मुझे नए-नए लोगों से मिलना पसंद है.
अजनबियों को डेट करने का ये एक नया और बेहतरीन तरीका है. लूसिया खुश हैं कि वे नए लोगों के साथ अपनी यात्राओं और ज़िंदगी के अनुभव शेयर कर पा रही हैं, हालांकि कई डेट्स के साथ वक्त बिताने के बावजूद वे अब भी सिंगल हैं.
हालांकि वे अकेली नहीं है जिन्होंने इस डेटिंग एप की मदद से अपनी लाइफ़ बदल डाली हो, बल्कि इससे पहले भी कई महिलाएं इन एप्स का फायदा उठाकर कई जगहें घूम चुकी हैं.
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में रहने वाली जेसिका, कैलिफॉर्निया में अपनी डेट के साथ ढाई हफ्तों की छु्ट्टियां बिता कर आईं थी. उन्हें इस दौरान एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ा था. इसके अलावा चेल्सी स्नो नाम की महिला पर भी उनकी कई डेट्स ने 20000 पाउंड खर्च किए थे और उन्हें लक्ज़री ब्रेक्स पर ले जाया गया था.