‘सुल्तान’ फ़िल्म का आपको वो डायलॉग याद है, जिसमें सनी सलमान खान कहते हुए दिखाई देते हैं कि इन ‘मैंने पहलवानी ज़रूर छोड़ी है, पर मैं लड़ना नहीं भुला.’ ऐसा ही कुछ नज़ारा इंडियन क्रिकेट टीम में भी दिखाई देता है, जहां महेंद्र सिंह धोनी, कप्तानी से दूर ज़रूर दिखाई देते हैं, पर कप्तानी के गुर को नहीं भूले हुए नहीं लगते. इस बात को इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी बखूबी समझते हैं इसलिए मैच के दौरान भी वो धोनी से सलाह लेना नहीं भूलते.
अब जैसे पिछले मैच की धोनी और विराट की तस्वीर को ही ले लीजिये, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में विराट और धोनी एक साथ टीम को गाइड करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Our Two Captains ❤#INDvAUS #MahiRat pic.twitter.com/rmNWQoegpg
— Captains (@dhonikohli_fc) September 22, 2017


इन तस्वीरों को देख कर यही लगता है कि इंडियन क्रिकेट टीम में एक नहीं बल्कि दो कप्तान है. शायद तभी इंडिया हर मैच में झंडे गाड़ रहा है.