आज के समय में हम सभी अपनी ज़िन्दगी के सारे फैसले ख़ुद लेते हैं. हम नहीं चाहते कि कोई और ये तय करे कि हम क्या करें और क्या नहीं. हमें अपनी पसन्द और ना पसन्द का बहुत ख्याल रहता है. हमें जो रंग पसन्द नहीं, हम उस रंग के कपड़े तक पहनना पसन्द नहीं करते. अब एक पल के लिए सोचिये, आपको किसी ऐसे शख्स के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना पड़े, जिसे आप पसन्द नहीं करते हैं और वो भी जबरदस्ती. तो आप पर क्या बीतेगी?

shoebat

हमारे देश में रोज़ बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इन सबके पीछे राजनेता, पुलिस और समाज के अनेक संगठन अलग-अलग तर्क रखते हैं. बलात्कार के जितने भी कारण हों, पर उन कारणों में सबसे अहम है, आरोपियों को मिलने वाली सज़ा का कम होना.

भारत ही नहीं दुनियाभर में महिलाओं पर यौन हिंसा के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. आज हम बताते हैं दुनिया के कुछ प्रमुख देशों में महिलाओं के साथ होने वाली यौन हिंसा को रोकने के लिए क्या-क्या प्रावधान हैं.

1. अमेरिका

worldofbuzz

अमेरिका में अलग-अलग राज्यों में रेप की अलग-अलग परिभाषा है. यहां आपको 10 साल से लेकर आजीवन कारावास की सज़ा, रेप का इल्ज़ाम साबित होने पर हो सकती है. अमेरिकी समाज में सम्बन्ध बनाने से पहले पार्टनर की सहमति लेने पर ज़्यादा जोर दिया जाता है.

2. सऊदी अरब

tribune

खाड़ी के इस देश को अपनी कठोर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है. यहां रेप करने पर अपराधी को मौत की सजा देने का प्रावधान है. लेकिन यहां पर रेप की शर्तों को साबित करना काफ़ी जटिल काम है. साथ ही रेप का आरोप साबित न होने पर शिकायत करने वाली महिला के लिए भी सजा का प्रावधान किया गया है.

3. भारत

thehindu

भारत में रेप की बढ़ती वारदातों को देखते हुए कुछ समय से काफ़ी बदलाव किये गये हैं. इस समय रेप के लिए 7 साल से लेकर उम्रकैद का प्रावधान है. कुछ विशेष मामलों में जैसे कि रिश्तेदार या अध्यापक द्वारा, पुलिस कस्टडी में रेप होने पर 10 साल से उम्रकैद का प्रावधान है. रेप की घटना के दौरान अगर पीड़ित की मौत हो जाती है, तो अपराधी पर मौत का केस भी चलता है, जहां उसे सजा-ए-मौत भी दी जा सकती है.

4. स्वीडन

segmentnext

इस देश में अगर जबरदस्ती आप किसी के कपड़े उतारते हैं, तो आपको दो साल की सजा हो सकती है. यहां रेप की परिभाषा को काफ़ी विस्तृत बनाया गया है. सोते समय या नशे की हालत में किसी की साथ बनाये गये यौन सम्बन्ध को भी रेप की श्रेणी में रखा जाता है.

5. इटली

huffpost

इस देश में भी रेप की बढ़ती वारदातों को देखते हुए वर्ष 1996 में कानून में काफ़ी बदलाव किये गये. यहां पर पत्नी के साथ जबरदस्ती यौन सम्बन्ध बनाना भी रेप की कैटेगरी में आता है, जिसके लिए आपको 10 साल तक की सजा हो सकती है.

6. जर्मनी

firstwomen

इस यूरोपियन देश में कुछ समय पहले ही सहमति के बिना अंगों को छूने, टटोलने और दबोचने को यौन हिंसा में शामिल किया गया है. यहां पर लेकिन अगर रेप करते समय कोई विरोध न किया जाये तो उसे रेप की कैटेगरी में शामिल नहीं किया जाता है.

7. फ्रांस

salon

इस देश में यौन हिंसाओं को लेकर काफ़ी जागरूकता को देखते हुए कानून में अनेक प्रावधान किये गये हैं. यहां पर तो आपको किसी को गाली निकालने पर भी दो साल तक की सजा हो सकती है. यहां पर रेप करने पर आपको 20 साल तक की सज़ा हो सकती है.

8. स्विट्जरलैंड

10news

स्विट्जरलैंड में साल 2014 से पति द्वारा पत्नी से सम्बन्ध बनाने को भी रेप की कैटेगरी में डाला गया है. यहां सम्बन्ध पूर्णतया बनाये जाने पर ही रेप माना जाता है. यौन हिंसाओं के लिए यहां 10 साल तक की सजा हो सकती है.

बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिए जितनी भी सजा दी जाये कम है. अपराधी को सज़ा देने से भी ज़्यादा ज़रुरी है, कि पीड़ित को समाज स्वीकारे. ताकि वो उस खौफनाक पल को भूलकर ज़िन्दगी में आगे बढ़ सके.