कहते है कि धैर्य आपको उस शिखर पर ले जाता है, जहां आपकी शालीनता का लोग उदाहरण दिया करेंगे. कुछ ऐसे ही तो हैं राहुल द्रविड़. हर बॉल और हर रन ने एक-एक ईंट की तरह काम किया तब जा कर भारतीय टीम की दीवार तैयार हुई.

sport360

राहुल द्रविड द्वारा क्रिकेट में दिए योगदान के कारण उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि देने की बात भी सामने आई. लेकिन द्रविड ने इसके लिए साफ़ मना कर दिया. जिसके बाद कई लोगों को इस फ़ैसले पर हैरानी हुई. मीडिया ने भी इस ख़बर को काफ़ी उछाला.

scripbox

लेकिन द्रविड ने एक बार फिर अपने धैर्य का परिचय देते हुए इसका जवाब दिया और ये जवाब सुन कर हर किसी के अंदर द्रविड के लिए इज़्ज़त और बढ़ गई.

द्रविड ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘डॉक्टरेट की डिग्री बिना किसी मेहनत के मिलना सही नहीं, मैंने अपनी मां को इसके लिए कड़ी मेहनत करते देखा है. मां जब 55 साल की हुईं, तब उन्होंने PhD पूरी की और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की. मेरी पत्नी ने 7 साल मेहनत से पढ़ाई की, तब जा कर वो डॉक्टर बनीं. मैं भी डॉक्टरेट की डिग्री चाहता हूं, लेकिन ऐसे नहीं.’

indianexpress

उनकी इस बात में ही द्रविड की सोच झलकती है. एक शानदार बल्लेबाज़ रह चुके द्रविड को साफ़ और सच बोलना पसंद है. आज तक किसी भी कॉन्ट्रोवर्सी में इनका नाम नहीं आया. द्रविड शायद इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिनका कोई आलोचक नहीं और इसका कारण इस जवाब में ही छिपा है.