2015 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 2.11 मिलियन लोग एड्स के साथ जी रहे हैं. हालांकि पिछले दशक के मुक़ाबला इस दशक में HIV पीड़ितों की संख्या में 50% कमी आई है.
The Hindu के अनुसार, दुनिया में AIDS पीड़ितों का तीसरा सबसे बड़ा देश भारत है. भारत में किसी व्यक्ति के HIV पीड़ित होने के आसार कई देशों से कम हैं लेकिन ये हमारे लिए कोई फ़क्र की बात नहीं है. फ़क्र की बात तब होगी जब अपना देश पूरी तरह से एड्स मुक्त हो जाएगा.
एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए देश में कई कैंपेन चलाये गए हैं, इनमें कुछ गंभीर तो कुछ चुटकी लेकर ह्यूमर का सहारा लेते हुए अपनी बात कहने की कोशिश करते हैं.
इस कोशिश में सबसे पहले नाम आता है Durex का.
ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया पर आपने इनके ये ट्वीट्स ज़रूर देखे होंगे:
We’ve got you covered. 😉 #DeepVeer #DeepVeerKiShaadi pic.twitter.com/eRL4MnSEXC
— Durex India (@DurexIndia) November 14, 2018
और ये:
We kid you not. #ChildrensDay #HappyChildrensDay pic.twitter.com/8UoBrUkxDH
— Durex India (@DurexIndia) November 14, 2018
और ये भी:
…Hum samajhte hai. Celebrate the freedom of love with Durex. #LoveIsLove pic.twitter.com/j9LoirMXAh
— Durex India (@DurexIndia) September 13, 2018
Bade bade deshon mein aisi chhoti chhoti baatein hoti rehti hain! Celebrate the freedom of love with Durex. #LoveIsLove pic.twitter.com/rTYB6UVfqq
— Durex India (@DurexIndia) September 11, 2018
ट्विटर पर अपने मज़ेदार ट्वीट्स से सनसनी मचाने वाले Durex India ने World AIDS Day पर भी एक अनोखी पहल की है.
Join @RED’s fight to end AIDS. Each purchase supports @RED‘s fight for a world without AIDS. #HaveSexSaveLives. Buy (DUREX)RED pack now to make a difference: https://t.co/UWywUa3ENL pic.twitter.com/dwfmQsBgg2
— Durex India (@DurexIndia) December 1, 2018
#HaveSexSaveLives के साथ Durex वाले कह रहे हैं कि Durex Red का एक पैकेट ख़रीदने पर इससे की गई कमाई का एक हिस्सा दुनिया को AIDS मुक्त करने में लगाया जाएगा.
इस AIDS Day ख़ुद से वादा करिए की ज़िन्दगी में सावधानी बरतेंगे और अगर हो सके तो ज़रूरतमंदों की मदद भी कर दीजिए.