जबसे केरल में एक गर्भवती हथिनी के साथ वो वीभत्स घटना हुई है, तबसे हाथियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं. कभी खेलते तो, कभी मस्ती करते या कभी एक-दूसरे से लड़ते. अब एक और ख़बर आई है कि हाथियों का एक झुंड उत्तराखंड के गर्जिया देवी मंदिर पहुंच गया. 

hindustantimes

ये मंदिर उत्तराखंड के रामनगर में कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास है. हाथियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें हाथियों का झुंड मौजूद है, और अचानक इन हाथियों में से एक हाथी मंदिर तक पहुंचने के लिए 50 सीढ़ी चढ़ गया. इस दौरान इन हाथियों ने मंदिर परिसर में कोई नुक़सान नहीं किया है. 

Hindustantimes के अनुसार, कोसी के रेंज अधिकारी आनंद रावत ने कहा,

मंदिर के आस-पास कई दुकाने हैं, इसलिए हाथी खाने की तलाश में यहां आ जाते हैं. मगर महामारी शुरू होने के बाद मंदिर बंद होने के कारण इन हाथियों के झुंड को वापस लौटना पड़ा, लेकिन इनमें से एक हाथी मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ने लगा. मंदिर के पास छोटी-छोटी झोपड़ियां हैं, वहां भी ये हाथी खाने की तलाश में जाते हैं. गांव के पास आने पर इन्हें भगाने के लिए हम हवा में फ़ायरिंग करते हैं. 
https://www.youtube.com/watch?v=8HalLMbWHBA

रामनगर के DFO चंद्रशेखर जोशी ने बताया,

हाथी एक भारी-भरकम लेकिन बुद्धिमान और एक्टिव जानवर है. हाथियों का सीढ़ियों पर चढ़ जाना यहां आम बात है.

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.