अगर आपने हॉलीवुड के मशहूर शो गेम ऑफ़ थ्रोंस का पहला एपिसोड देखा होगा तो आपको एक लोकेशन ज़रुर याद होगी.
अगर आप भी इस अद्भुत लोकेशन की खूबसूरती देख आश्चर्यचकित रह गए थे, तो आपके लिए ये ख़बर एक झटका हो सकती है.
गोजो द्वीप पर मौजूद Azure Window कुदरत की ही भेंट चढ़ गया है और अब ये ऐसा दिखता है.
इस Rock Arch की ऊंचाई 92 फ़ीट थी और इसे हर रोज़ समुद्र की भयानक लहरों का सामना करना पड़ता था. गोजो द्वीप के एक शख़्स के मुताबिक एक ज़ोरदार आवाज़ के साथ ही प्रकृति का ये खूबसूरत नमूना समुद्र में समा गया. ये Rock Arch गोजो द्वीप पर पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण था.
Azure Window को भू रक्षण (erosion) से बचाने के लिए सरकार कई कदम भी उठा रही थी. प्रशासन ने हाल ही में इस जगह पर चलने वाले लोगों पर 1500 पाउंड का जुर्माना लगाने की घोषणा की थी, लेकिन इस फैसले को ज़्यादा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था.
Gutted that the “Azure Window” on Gozo in Malta has collapsed in a storm. So glad to have seen it in September ’16 #malta #AzureWindow pic.twitter.com/t0ExmtL74f
— Jonnie Atha (@Jonathan_Atha) March 8, 2017
वहीं माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ़ मस्कॉट ने भी इस घटना पर बेहद दुख जताते हुए ट्वीट किया है
Reports commissioned over the years indicated that this landmark would be hard hit by unavoidable natural corrosion. That sad day arrived.
— Joseph Muscat (@JosephMuscat_JM) March 8, 2017
गौरतलब है कि गेम ऑफ़ थ्रोंस के अलावा इस ख़ूबसूरत चट्टान को 1981 में आई मशहूर फ़िल्म क्लैश ऑफ द टाइटंस में भी बैकग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल किया गया था.