आइसलैंड में रहने वाले एक किसान, एर्ला पोरे के पास जितनी भेड़ें हैं, उन सब के दो सींग हैं. लेकिन पोरे उस समय हैरान रह गए, जब इन्होंने अपने खेत में केवल एक सींग वाली भेड़ को देखा. शुरुआत में तो इसे बकरी समझा गया, लेकिन गौर से देखने पर पाया कि यह कोई साधारण जानवर नहीं, बल्कि एक मिथकीय जानवर यूनिकॉर्न था.
यूनिकॉर्न दरअसल एक मिथकीय जानवर है जिसके बारे में कहा जाता है कि ये घोड़े जैसा दिखाई देता है. भेड़ों के दो सींगों की तुलना में इस जानवर का केवल एक सींग होता है. अमेरिकी पॉपुलर कल्चर के हिसाब से ये जानवर दरअसल किसी ऐसी चीज़ का प्रतीकवाद है, जिसे पकड़ा या काबू में करना बेहद मुश्किल होता है.
See, unicorns really do exist. This one’s called Einhyrningur and he lives in Iceland. Case proved. #unicorn https://t.co/CGFNytOJ9Y pic.twitter.com/95LPrzIayv
— Julian Harrison (@julianpharrison) April 25, 2017
एक वेबसाइट के मुताबिक, ये यूनिकॉर्न सर्दियों में पहाड़ों के पास घूमते भेड़ों में जा मिला था. क्रिसमस पर कुछ किसानों ने इसे देखा तो पहले तो उसे बकरी समझ लिया गया. इसके सींगों की वजह से इसका चेहरा हमेशा थोड़ा खिंचा रहता है. इससे इसके चेहरे पर हर समय एक हैरानगी और परेशानी का भाव रहता है.
कभी-कभार यूनिकॉर्न की बाकी भेड़ों से नोक-झो़ंक हो जाती है. भेड़ों के ये घर दरअसल यूनिकॉर्न के लिए नहीं हैं, लेकिन खास बात ये है कि ये भेड़ों के बीच आराम से एडजस्ट होने में कामयाब हो गया है.
पोरे का परिवार भी इसे काफ़ी पसंद करता है, लेकिन चूंकि ये यूनिकॉर्न प्रजनन में शामिल नहीं होगा, इसलिए इसे जल्द ही इस खेत से अलविदा कहा जा सकता है. माना जा रहा है कि इस खास जानवर को एक स्थानीय चिड़ियाघर अपने यहां शिफ़्ट करने का मन बना चुका है.