ब्राज़ील की रहने वाली Gabi Garcia, 6 फीट एक इंच लम्बी हैं और हर दिन पुरुषों के साथ मुक्केबाजी की प्रैक्टिस करती हैं. उनका वजन 111 किलोग्राम है. Brazilian Jiu Jitsu की नौ बार विश्व चैम्पियन रह चुकीं Gabi, ब्लैक बेल्ट हैं और यूएफसी इतिहास के सबसे बड़े फाइटर रहे Anderson Silva की शिष्य हैं.
A photo posted by Gabi Garcia (@gabigarciaoficial) on
पिछले साल Gabi के डेब्यू से पहले Anderson Silva ने कहा था कि ‘वो बिग गर्ल है, बड़े दिल वाली है. वो मजबूत है, तेज है, स्मार्ट है. मुझे लगता है कि उसके पास जापान की सबसे अच्छी फाइटर बनने का मौका है. मेरे ख़याल से Gabi MMA फाइटर्स के लिए अगली पीढ़ी के समान है.’
A photo posted by Gabi Garcia (@gabigarciaoficial) on
एक बेहतरीन शुरुआत
MMA में अपनी पहली फाइट के लिए Tongan-American प्रोफेशनल रेसलर Lei’D Tapa के खिलाफ रिंग में उतरने से पहले Gabi के पास सिर्फ़ Brazilian Jiu Jitsu का अनुभव था. Tapa ने जल्दी ही Gabi को गिरा दिया, लेकिन 30 वर्षीय इस फाइटर ने हिम्मत जुटाकर TKO के जारी अपना पहला राउंड पूरा किया, जिससे Gabi ने ज़रूरी सीख हासिल की.
A photo posted by Gabi Garcia (@gabigarciaoficial) on
MMAFighting.com. को Gabi ने बताया कि ‘मैं कभी शौकिया तौर पर अमेरिका में दूसरी लड़कियों की तरह किसी भी छोटे-मोटे प्रमोशन में लड़ने के लिए नहीं गई. मैं सीधे बड़े लीग्स में पहुंची. ऐसे में मैं इतनी ज्यादा एक्साइटेड थी कि सब कुछ भूल गई और पहले राउंड में 11 सेकंड भी नहीं टिक पाई.’
A photo posted by Gabi Garcia (@gabigarciaoficial) on
मेल हार्मोन का प्रयोग करने का आरोप
Gabi पर आरोप लगाया गया कि वो अपने शरीर को हेवी और मजबूत बनाने के लिए मेल हार्मोन्स का प्रयोग करती हैं. UFC कमेंटेटर Joe Rogan ने कहा कि ‘वो कहां फिट हैं? क्योंकि वो लड़कियों के खिलाफ फाइट करती हैं. उन लड़कियों के खिलाफ जो सामान्य हैं और मेल हार्मोंस नहीं लेतीं.’
A photo posted by Gabi Garcia (@gabigarciaoficial) on
2013 में IBJJF World Jiu-Jitsu Championships के दौरान Gabi को प्रतिबंधित पदार्थ के मामले में पॉजिटिव पाया जा चुका है. लेकिन पूरी जांच करने के बाद उन्हें सस्पेंड नहीं किया गया था.
A photo posted by Gabi Garcia (@gabigarciaoficial) on
इतनी मजबूत और ताक़तवर होने के बावजूद Gabi मानती हैं कि Cris Cyborg के साथ ट्रेनिंग करते समय उन्हें महसूस हुआ कि उनके मुकाबले पुरुषों के साथ ट्रेनिंग करना आसान है. Gabi के मुताबिक, Cris ही दुनिया की सबसे अच्छी फाइटर हैं.