थाईलैंड हमेशा से ही ख़ूबसूरत समुद्री किनारों के लिए पहचाना जाता रहा है, जहां ख़ूबसूरत लिबास पहने लड़कियां अठखेलियां करती हुई दिखाई देती हैं. इन दिनों मंगोलिया में भी ऐसा ही कुछ नज़ारा है, पर इस बार यहां ख़ूबसूरत लड़कियों के बजाय बॉडी बिल्डर लड़कियों का जमावड़ा लगा है.
दरअसल इस साल की वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन मंगोलिया में हो रहा है, जहां दुनिया भर से 500 बॉडी बिल्डर पहुंचे हैं. इन बॉडी बिल्डरों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल हैं. साउथ-ईस्ट एशिया बॉडीबिल्डिंग फ़ेडरेशन के प्रेसिडेंट Phumvarin Chunhawongvarit का कहना है कि ’10 साल की तुलना में इस साल प्रतियोगियों की संख्या में 100 लोगों की बढ़ौतरी हुई है.’ थाई लोगों के लिए ये चैंपियनशिप एक बड़ा मौका है, जब वो दुनिया भर अपने टैलेंट का लोहा मनवा सकते हैं. 2018 में भी थाईलैंड के Chiang Mai में बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन होना है.