शादियों का सीज़न आने ही वाला है और भारतीय शादियों के बारे में तो आप जानते ही हैं. दुनियावाले हमारी शादियों को “Big Fat Indian Wedding” ऐसे ही नहीं कहते. आज-कल दूल्हा-दुल्हन की एंट्री बड़े ही क्रिएटिव ढंग से होने लगी है.
कुछ साइकिल पर आते हैं…
तो कुछ ने साइकिल रिक्शा चुना…
इसको कहते हैं ‘बुलेट’प्रूफ़ एंट्री…
ऑटो वाला मीटर से गया था न?
ओह बेटे! इन्होंने तो हेलीकॉप्टर ही मंगवा लिया!
लेकिन हाउंस्लो, इंग्लैंड में रहने वाले पवनदीप सिंह ने तो कमाल ही कर दिया. अपनी शादी में ऐसी एंट्री मारी की पूरी दुनिया ही देखती रह गयी. घोड़ी चढ़ कर आने का ज़माना लद गया है भाई, इन्होंने तो बैटमैन को बुलाया और उसके बैट-मोबिल में बैठ कर शादी के मंडप तक पहुंचे.
12 सितम्बर को हुई इस शादी के ये ज़बरदस्त वीडियो देखिये.
सच में यार, इंडियन शादियों की बात ही कुछ और होती है!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़