Healthy Work Culture Tweet: ये बात सच है कि कभी-कभी कुछ दिन ऐसे होते हैं, जिनमें ऑफ़िस में काम करने का इत्तू सा भी मन नहीं करता और इस बात को मानने में कोई भी बुराई नहीं है. हालांकि, वर्क प्रेशर और डेडलाइन के चलते बिना मन के भी आपको काम निपटाना पड़ता है. पर अगर आपके पास अंडरस्टैंडिंग सीनियर्स हों, और वर्कप्लेस पर को-वर्कर्स से अच्छे संबंध हैं, तो चीज़ें ठीक भी हो जाती हैं.

Healthy Work Culture Tweet

कुछ ऐसा ही हाल ही में एक ट्विटर यूज़र स्तुति राय के साथ हुआ. उन्होंने अपना बॉस के साथ हालिया एक्सपीरियंस ट्विटर पर शेयर किया है, जिस पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं.    

दरअसल, ट्विटर पर स्तुति ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपनी बॉस की दो कॉल्स का जवाब नहीं दिया. इसके बाद उनके बॉस ने उन्हें मैसेज किया, ‘कृपया मुझे कॉल बैक करें’. श्रुति आगे लिखती हैं, “मैंने उन्हें मैसेज किया कि मैं काफ़ी ज़्यादा अजीब फ़ील कर रही हूं और मैं बात नहीं करना चाहती. जिस पर उन्होंने रिप्लाई किया, “अपना काम मुझे दे दो और 3-4 दिन की छुट्टी ले लो, लेकिन ख़राब मूड में मत रहो.” इसी को मैं हेल्दी वर्क कल्चर कहती हूं.”

ये भी पढ़ें: बिस्किट, शैम्पू… किसीको नहीं छोड़ा, इन Brands Name के साथ छेड़छाड़ करके बना दिए मज़ेदार बातें

जहां ज़्यादातर लोग अपने ऑफ़िस में टॉक्सिक वर्क कल्चर से परेशान हैं, उसी बीच स्तुति के इस ट्वीट ने कई लोगों को हैरानी में डाल दिया. अब उनके इस ट्वीट पर लोगों के तमाम तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं. आइए इनमें से कुछ प्रतिक्रियाओं पर डालते हैं एक नज़र.  

https://twitter.com/shanthojabhai/status/1640326997162471424
https://twitter.com/sillireader/status/1640299038938640384
https://twitter.com/shubhamkarmule/status/1640307306813591552