कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज़ है. अकसर हमने पति-पत्नी के बीच भयंकर झगड़ों के बारे में सुना और पढ़ा है. गुस्से में भारत में पतियों द्वारा पत्नी की हत्या की ख़बरें भी आई हैं.
लेकिन जब प्यार बेइंतहा हो, तो गुस्सा अपनेआप शांत हो ही जाता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला उत्तर प्रदेश के झांसी के परिवार परामर्श केन्द्र में. यहां एक पति ने अपनी गुस्साई पत्नी को मनाने के लिए गाना गाया. पति ने आतिफ़ असलम का ‘ना सीखा मैंने जीना तेरे बिना हमदम’ गाकर रूठी पत्नी को बड़े ही प्यार से मनाया. ये लव सॉन्ग फ़िल्म बदलापुर का है.

दिल्ली पुलिस के सीनियर अफ़सर, मधुर वर्मा ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
मधुर वर्मा ने वीडियो साझा किया और उसका Caption दिया, ‘प्यार की जीत’
A couple had a fight.
Few months back, wife filed a case against her husband in Jhansi.But husband sang a song for her in the police station and convinced her. Love triumphs pic.twitter.com/2frzPOKpGn— Madhur Verma (@IPSMadhurVerma) November 14, 2017
दंपत्ति की शादी को कई साल हो गए थे लेकिन कुछ महिने पहले उनके बीच बहुत झगड़े होने लगे, जिसके बाद पत्नी ने शिकायत दर्ज की. जब दोनों को पुलिस ने परिवार परामर्श केन्द्र बुलाया तो पति ने अपनी पत्नी के लिए गाना गाया.
बातचीत और प्यार से हर समस्या सुलझाई जा सकती है. इस दंपत्ती को हमारी शुभकामनाएं.