एक समय था जब Contraception या गर्भनिरोध को अपराध माना जाता था. कहा जाता था कि ये भगवान की दी हुई नेमत की ख़िलाफ़त करने जैसा है. इसीलिए जब उस समय जब किसी महिला की अनचाही प्रेगनेंसी होती या कोई लड़की शादी से पहले ही प्रेग्नेंट होती, तो वो कुछ ऐसे ख़तरनाक तरीके अपनाती, जिनके बारे में आज कोई सुन ले, तो रूह कांप जाए.
1. Vagina में Leech डालना
एबॉर्शन तो नहीं पता, लेकिन ये कहीं से भी सही तरीका नहीं हो सकता.
2. तीखी मिर्च का इस्तेमाल करना.
सोचिये जिस तीखी मिर्च से हाय-तौबा मच जाती है, उसका इस्तेमाल बच्चा गिराने के लिए करना, कितना पीड़ादायक होगा? ये तो Cayenne Pepper थी, जो बेहद तीखी होती हैं.
3. वॉशिंग सोडा और पाउडर खा लेना.
किस तरह का प्रेशर होगा किसी महिला पर कि वो अपनी जान लेने को तैयार रहती होगी?
4. गनपाउडर खा लेना.
इससे एबॉर्शन होता भी होगा या नहीं, ये नहीं पता. लेकिन इस तरीके को बहुत सी महिलाओं ने अपनाया.
5. सीढ़ियों से ख़ुद को फेंकना.
इससे शरीर के बाकी हिस्सों पर इतना बुरा असर पड़ा होगा। हो सकता है इसमें किसी की मौत भी हुई हो.
6. Meat Pulverizer से अपने पेट को पीटना.
7. Brickbat से अपने पेट में ज़ोर से मारना.
8. बर्फ़ रह कर ख़ुद को रात भर प्रताड़ना देना.
9. तारपीन का तेल पी जाना.
10. स्पेनिश Fly का चूरा बना कर खा लेना.
11. अफ़ीम खा लेना.
उस समय लोगों को लगता था कि अफ़ीम खाने से प्रेग्नेंसी रोकी जा सकती है.
12. Ergot, एक तरह के फंगस को खाना. ये इतना खतरनाक होता है कि इससे मौत भी हो सकती है.
13. एक तरह की झाड़ी से बने हुए Tansy ऑइल को पीना. इससे आंतरिक अंग सड़ने लगते हैं.
14. खौलते पानी में नहाने की कोशिश भी की जाती थी. उन्हें लगता था इससे बच्चे की मौत हो जाएगी.
15. अपने गर्भ में चाकू या एक ख़तरनाक किस्म के हथियार से कुरेदना. इससे कई बार हमेशा के लिए Reproductive Organs को नुकसान हो जाता था या फिर संक्रमण भी. कई बार ज़्यादा ख़ून बह जाने की वजह से मौत भी हो जाती थी.
इन तरीकों को अगर गौर से देखें, तो ये एक तरह के Desperate Measures लगते हैं. यानि उस समय महिलाओं ने ये जानलेवा तरीके इसलिए अपनाये क्योंकि बिर्थ कंट्रोल या गर्भपात को चर्च सहित कई धर्मों में भगवान के ख़िलाफ़ समझा जाता था. किसी को ऐसा करने की इजाज़त नहीं थी.
हमें शुक्रिया अदा करना चाहिए उस महिला का, जिसने दुनिया को सबसे पहले गर्भनिरोध से मिलाया. Margaret Sanger को उस समय हर तरह के विरोध का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस वक़्त उनके संघर्ष के महत्व को हमें समझना चाहिए.