जिम में जम कर स्क्वाट्स मारने के बाद जैसे ही आप आईने में अपनी टांगों को देखते हैं, तो आपके चेहरे पर एक अलग चमक दिखाई देती है. आधे घंटे बाद ही आपके चेहरे की चमक उस समय गायब हो जाती है, जब आपके पैर पहले की तरह ही नार्मल हो जाते हैं और जिम में की गई मेहनत बेकार हो जाती है.
इस परेशानी से सिर्फ़ आप और हम ही नहीं, बल्कि एक फ़िटनेस मॉडल भी खासी परेशान है, जिसने इस परेशानी को दिखाने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है.
Imre Çeçen एक फ़िटनेस मॉडल और ब्लॉगर हैं, जो अकसर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें डालती रहती हैं. हाल ही में Imre ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्विमिंग पूल के साथ अपनी टांगों की दो फ़ोटोज़ डाली हैं, जिनमें उन्होंने स्लिम और नार्मल पैरों के बीच अंतर दिखाने की कोशिश की है. इन तस्वीरों के साथ ही Imre लिखती हैं कि ‘जब आप खड़े होते हैं, तो आपकी टांगे नार्मल दिखाई देती हैं, पर जैसे ही आप बैठते हैं उन पर जमा फैट दिखाई देने लग जाता है.’
इसके बारे में वो कहती हैं ये एक नॉर्मल-सी बात है. इसे लेकर आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है कि आप कहीं मोटी, तो नहीं हो गई.