जन्म देना किसी भी मां एक लिए एक बहुत ही इमोशनल प्रक्रिया होती है. इस पूरे समय में वो अलग-अलग तरह की भावनात्मक ज़रियों से गुज़रती है. Thaise De Mari बाक़ी मम्मियों से ज़रा हट के थी. उसने अपनी डिलीवरी के बाद ख़ुद की और अपनी क्यूट सी बच्ची की कुछ ऐसी तस्वीरें खींची हैं, कि आपका दिन बन जाएगा.
De Mari की सिज़ेरियन डिलीवरी हुई और ये मां इतनी ख़ुश थी, कि डिलीवरी के थोड़े ही देर में उसने ख़ुद एक बढ़िया सा फ़ोटोशूट कर डाला:
दोनों एक जैसे… हंसते हैं

इतनी Cute मरमेड

लाइट्स. कैमरा. पोज़.

Awwसम फ़ोटो

प्यारी सी ख़ुशी आने वाली है
ADVERTISEMENT

आज मैं ऊपर, आसमान नीचे

मम्मा, ‘ये पोज़ ठीक है?’

परफ़ेक्ट फ़ैमिली
